
मेलबर्न । अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को “अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) शर्तों में बदलाव” के बाद मंगलवार को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स के अगले BBL खेल से बाहर कर दिया गया है। रेनेगेड्स ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मुजीब उर रहमान को उनकी NOC शर्तों में बदलाव के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है, जिससे वह कल होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे।(वार्ता)