पटना । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के खिलाफ लगाये गये पोस्टर सनातन विरोधी हैं। राय ने यहां कहा कि राजद ने पटना में लालू-राबड़ी आवास के बाहर इस प्रकार के पोस्टर लगाकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे सनातन विरोधी करार देते हुए इसे अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के खिलाफ सोची समझी एक साजिश करार दिया। राजद की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला INDI गठबंधन राम मंदिर को मानसिक गुलामी की ओर जाने वाला मार्ग बता रहा है। उन्होंने कहा कि यह दोनों की आपराधिक मानसिकता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए राय ने पूछा कि क्या वह राजद के ऐसे पोस्टरों से सहमत हैं? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर चुनाव में लोग आई.एन.डी.आई. गठबंधन को करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन राम मंदिर की स्थापना प्रतिष्ठा में बाधा नहीं डाल सकता। राय ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार कर आई.एन.डी.आई. गठबंधन के नेताओं ने पहले ही साबित कर दिया है कि वे सनातन विरोधी हैं। राजद को हिंदू विरोधी पार्टी करार देते हुए केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि लालू यादव और तेजस्वी यादव बहुसंख्यकों की भावनाओं की अनदेखी कर तुष्टिकरण की नीति में विश्वास रखते हैं, जिसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। (वार्ता)