
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (CJP) काजी फ़ैज़ ईसा ने बुधवार को कहा कि अदालतें चुनाव के लिए हर राजनीतिक दल के पीछे खड़ी हैं। अदालत ने यह टिप्पणी पाकिस्तान तहरीके इन्साफ (PTI) की पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान की।
सीजेपी काजी फ़ैज़ ईसा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ, जिसमें न्यायमूर्ति मुहम्मद अली मज़हर और न्यायमूर्ति मुसर्रत हिलाली शामिल हैं इस मामले की सुनवाई कर रही है। अदालत की कार्यवाही का शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है।पीटीआई की अवमानना याचिका में आरोप लगाया गया है कि चुनावी निकाय ने आगामी चुनावों में समान अवसर के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन किया है। (वार्ता)