
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पिछले एक दशक में “सिस्टम” के साथ छेड़खानी, खिलवाड़ और हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि इसे तहस नहस कर दिया है तथा मित्र पूंजीवाद, महंगाई, बेरोज़गारी और असमानताओं के खिलाफ न्याय के लिए पार्टी की लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी। पार्टी संचार प्रमुख और महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को यहां कहा कि “सत्यमेव जयते” का नारा लगाने वालों ने पिछले एक दशक में “सिस्टम” के साथ छेड़खानी, खिलवाड़ और हेराफेरी की है और उसे तहस नहस कर दिया है। अडानी समूह के लेन देन पर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमयन बोर्ड (सेबी) के कामकाज पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह निर्णय उदार है।(वार्ता)