
- 33 लोगों का होगा निःशुल्क आपरेशन
धौरहरा खीरी। धौरहरा क्षेत्र की जुआरी ग्रुप की गोबिंद शुगर मिल ऐरा में यूनिट हेड आलोक सक्सेना की अगुवाई में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मिल कर्मचारी व किसानों ने अपनी आंखों की जांच करवाकर परामर्श लिया। इस दौरान जांच में 33 लोगों की आंखों के ऑपरेशन की स्थिति देख सीतापुर आंख अस्पताल भेज दिया गया। जिनका ऑपरेशन पूर्णतया निःशुल्क होगा।
गोबिंद शुगर मिल ऐरा के प्रांगण में यूनिट हेड आलोक सक्सेना की अगुवाई में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 155 मिल कर्मचारियों व किसानों की आंखों की जांच सीतापुर आंख अस्पताल के डॉक्टर शुक्ला व उनकी टीम ने बारी बारी से की।
जांचोपरांत 33 लोगों की आंखों का तत्काल ऑपरेशन होने को लेकर सभी को सीतापुर आंख अस्पताल भेज दिया गया। जहां उनका ऑपरेशन निःशुल्क होगा। इस दौरान चीनी मिल के अधिकारी धर्मेंद्र राय,देवेंद्र प्रताप सिंह यादव,अजय कुमार,आरएस ढाका,कपिलेन्द्र चौधरी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।