लखनऊ । विद्यांत हिन्दू पीजी, इंटर कालेज और प्राथमिक स्कूल में संस्थापक दिवस मनाया गया। प्रबन्धक शिवाशीश घोष, प्राचार्य प्रो धर्म कौर, उशोषि घोष और प्रबन्ध समिति के सदस्यों, शिक्षक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारी द्वारा संस्थापक विक्टर नारायण विद्यांत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में साक्षी पत्रिका का लोकार्पण किया गया. इसका संपादन प्रो बृजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो राजीव शुक्ला ने किया। प्रबंधक शिवाशीष घोष ने कहा कि विक्टर नारायण विद्यांत ने समाज के हित में अपनी सम्पूर्ण चल अचल संपत्ति का दान कर दिया था।
पांच जनवरी को उनकी जयंती मनाई जाती है। उन्होंने छह शिक्षण संस्थाओं और धर्मार्थ अस्पताल, की स्थापना की थी। विद्यर्थियो को विद्यांत जैसे महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यांत की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था। विद्यांत राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद होने के साथ ही,उच्च स्तरीय संगीतिज्ञ थे। उनकी प्रेरणा से कालेज में विगत वर्षों के दौरान अनेक निर्माण कार्य किए गए। जिससे शिक्षण सम्बन्धी संसाधनों को बढ़ाने में सफ़लता मिली है। यहाँ राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय का केंद्र भी संचालित हो रहा है।
प्राचार्य प्रो धर्म कौर ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में अनुशासन पठन पाठन, खेल-कूद पर विशेष ध्यान दिया जाता है। समय समय पर यहां राष्ट्रीय,प्रादेशिक स्तर की सेमिनार आयोजित की जाती है। अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासन द्वारा जितने भी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे, उन सभी पर महाविद्यालय में प्रेरणादायक कार्यक्रम हुए। इन सभी कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की सहभागिता पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके अलावा मतदाता जागरुकता रैली, स्वच्छता अभियान आदि भी निकाली गई थी।