नन्हे खान
देवरिया । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा किया गया। बालक व बालिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल कूद की अहम भूमिका बताते हुए जिलाधिकारी ने खेल को प्रथम प्राथमिकता बनाने का सुझाव भी दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पाण्डेय ने प्रतियोगिता में शिरकत कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । ज़िला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय द्वारा भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी नीतीश राय ने ग्रामीण अंचल के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ जिला एवं प्रदेश का गरौव बढ़ने की शुभकामनाएं दी। दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन टीम खेल कबड्डी एवं वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं तीन आयु वर्ग क्रमशः सब जूनियर जूनियर एवम सीनियर व ओपन में आयोजित की गईं। 16 विकास खंडों से जीत कर आई टीमों ने जिले की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। श्री राय ने बताया कि पांच जनवरी को एथलेटिक्स , कुश्ती , भारोत्तोलन एवं कबड्डी और वॉलीबॉल का फाइनल का आयोजन होगा ।
कबड्डी फाइनल सब जूनियर बालक में भलूअनी और पथरदेवा एवं बालिका में देसही देवरिया और रामपुर कारख़ाना , जूनियर बालक में बैतालपुर और रामपुर कारख़ाना एवं बालिका में गौरी बाज़ार और पथरदेवा , सीनियर बालक बैतालपुर और देसही देवरिया के बीच कल खेला जाएगा । वॉलीबॉल फाइनल सब जूनियर बालक में देवरिया सदर और भलूअनी ,जूनियर बालक में देवरिया सदर और सलेमपुर के बीच कल खेला जाएगा। इस दौरान ज़िला क्रीड़ा अधिकारी राजनारायण प्रसाद , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नीरज मिश्रा , निखिल आनंद , संतोष कुमार , वसुधा पांडेय और पीआरडी जवान भीम सिंह ,ओमप्रकाश ,राजेश वाजपेयी, इत्यादि उपस्थित रहे।