उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज । नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के बहुचर्चित गांव शेष फरेंदा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज गुरुवार की सुबह गांव की घेराबंदी कर अवैध तरीके से नेपाल भेजने के लिए लावारिस रखी गयी 102 बोरी मटर और 54 बोरी चीनी बरामद कर सीज कर दिया है। खबर के मुताबिक मुखबिर के जरिए सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह को सूचना मिली की नेपाल सीमा से सटे गांव शेष फरेंदा में तस्करों ने भारी मात्रा में मटर और चीनी एक स्थान पर डंप किए हुए हैं।
उक्त सूचना की जानकारी होते ही कोतवाली प्रभारी सोनौली अभिषेक सिंह ने उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचना से अवगत कराया और उनके निर्देश पर आनन-फानन में एक टीम गठित की गई। जिसमें चौकी प्रभारी खनुवा गंगाराम यादव, नायब तहसीलदार नौतनवां,एसएसबी के सब इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से शेख फरेंदा गांव की घेराबंदी करते हुए संदिग्ध स्थानों की जांच के दौरान नेपाल से जुड़ने वाले एक गली में लावारिस रखा गया 54 बोरी चीनी और 102 बोरी मटर बरामद कर उसे अपने कब्जे में ले लिया। टीम काफी देर तक उक्त स्थान के आसपास घेराबंदी किए रही लेकिन तस्कर उक्त सामान को लेने नहीं आए। इसके उपरांत पुलिस ने सभी सामानों को अपने कब्जे में लेते हुए उसे सोनौली कोतवाली लाकर विधिक कार्रवाई करते हुए कस्टम नौतनवां को सुपुर्द कर दिया। सोनौली पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।