संयुक्त राष्ट्र। इजरायल द्वारा मंगलवार को बेरूत में किए गए घातक हमले के बाद लेबनान ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को शिकायत पत्र भेजा है। लेबनानी मिशन ने संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता कटिया बद्र ने यह जानकारी दी है। बद्र ने कहा कि लेबनान ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एक आवासीय क्षेत्र पर इजरायल के हमले के बारे में सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष और महासचिव को एक समान पत्र भेजा, जिसके कारण दो लेबनानी और पांच फिलिस्तीनी मारे गए।
इज़रायल का ड्रोन हमले का प्राथमिक लक्ष्य मारे गए लोगों में से एक फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के उप राजनीतिक नेता सालेह अल-अरौरी थे। पत्र में इस हमले को आठ अक्टूबर के बाद से लेबनान के खिलाफ इज़राइल द्वारा किए गए बढ़ते, शत्रुतापूर्ण कृत्यों की श्रृंखला में “सबसे खतरनाक अध्याय” बताया गया है। (वार्ता)