- 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बार्डर पर कड़ी चौकसी का दिया निर्देश
उमेश चंद्र त्रिपाठी
महराजगंज से सटे सोनौली सीमा का आज एडीजी जोन गोरखपुर डॉ केएस प्रताप कुमार ने दौरा किया।बार्डर पर पहुंचकर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर सुरक्षा का जायजा लिया।इस दौरान तस्करी,अवैध रूप से घुसपैठ एवं अन्य अपराधों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का निर्देश दिया।
बैठक के बाद उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा है।जिस पर हमारी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क व सजग हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और मकर संक्रांति को लेकर 13,14 और 15 जनवरी को पूरी सीमा की अभेद्य सुरक्षा होगी। इसके लिए एसएसबी, कस्टम, पुलिस और अन्य सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया है कि पूरे सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त पेट्रोलिंग, मोबाइल पार्टी,पकडंडियों पर कड़ी नजर रखने तथा गैर-परंपरागत रास्तों पर भी कड़ी निगरानी कर आने जाने वालों की सघन जांच की जाएगी।इसीलिए आज यहां पर विभिन्न सुरक्षा निकायों के साथ संयुक्त बैठक की गयी है।
बताते चलें कि एडीजी डॉ.के एस प्रताप कुमार का सोनौली बार्डर का आज का दौरा सरहद पर चौकसी को लेकर था। वह एसएसबी कैंप भी गये।उन्होंने जांच प्रक्रिया को बारीकी से जांचा परखा। बैठक में एसएसबी कमांडेंट शंकर सिंह, डिप्टी कमिश्नर कस्टम वैभव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना,अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनुज कुमार सिंह,सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह,चौकी प्रभारी सोनौली अनद कुमार, आब्रजन अधिकारी समेत विभिन्न खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।