
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के गांवों में नई सड़कों के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। दिल्ली विकास मंत्री गोपाल राय ने आज दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली के गांवों में सड़कों के निर्माण पर जोर दिया जाएगा। आज की इस बैठक में बोर्ड ने 250 करोड़ रुपये की नई सड़कों से जुड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।(वार्ता)