
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम 550 वर्षों की लंबी लड़ाई के बाद 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में पधार रहे हैं जिसको लेकर सभी सनातनियों में काफी हर्षोल्लास है, अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आज नौतनवां नगर के अध्यक्ष अपने सभासदों के साथ नगर में ढोल नगाड़े के साथ घर-घर जाकर अयोध्या से आई पूजित अक्षत देकर 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीप प्रज्वलित कर इस दिन को त्यौहार के रूप में मनाने की अपील किया।
बता दे की अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी आज बुधवार की दोपहर को नौतनवां कस्बे के वार्ड नंबर एक से ढोल नगाड़े के साथ बड़ी संख्या में सभासद, गणमान्य नागरिकों को लेकर विभिन्न वार्डो से होते हुए मुख्य मार्ग के अटल चौक से होकर घंटाघर तक और हनुमान चौक होते हुए नगर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। इस दौरान चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी सभी को अयोध्या से आई पूजित अक्षत और भगवान श्रीराम के मंदिर की तस्वीर भेंट कर प्राण प्रतिष्ठा के दिन को दीपावली त्योहार के रूप में मनाने की अपील किया। आज सभासद, आमजन और गणमान्य नागरिकों में अक्षत कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।
ढोल नगाड़े पर सभासद और गणमान्य नागरिक नृत्य करते हुए देखे गए। इसके साथ-साथ श्रीराम मंदिर निर्माण पर 14 जनवरी को नौतनवां नगर में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के लिए बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए लोगों से अपील भी की। इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद धर्मात्मा जायसवाल,किशोर मद्धेशिया, सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल, नितेश त्रिपाठी, अनिल जायसवाल, लल्लू जायसवाल,अभय कुमार, अशोक रौनियार, विशाल जायसवाल,पप्पू जायसवाल, लालू जायसवाल, अजय दुबे, संजय पाठक, राहुल दुबे, प्रमोद गौतम, राकेश जायसवाल, दुर्गेश कुमार, संजय मौर्य रवि त्रिपाठी, अमित जायसवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और आमजन मौजूद रहे।