
- SP ने सर्विलांस टीम को बीस हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की,
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज जिले में आम जनमानस के खोये हुए 101 मोबाइल फोन को सर्विलांस टीम द्वारा बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया। जिसे पाकर उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गयी। बरामद फोन अलग अलग थाना क्षेत्र से चोरी हुए थे। बता दें पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने आम जनमानस के खोये हुए मोबाइलों के संबंध में पुलिस कार्यालय एवं समस्त थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस सेल को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए निर्देशित किया था।
जिसके क्रम में सर्विलांस सेल टीम द्वारा छानबीन करते हुए 101 विभिन्न कम्पनियों के मल्टी मीडिया एन्ड्राईड मोबाइल फोन को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। खोये हुए मोबाइल को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। SP सोमेंद्र मीणा ने बताया कि जनपद की सर्विलांस टीम द्वारा खोये हुए 101 मोबाईल फोन जिसकी कीमत लगभग 15.07 लाख रुपए थी। इनको बरामद कर आज उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। साथ ही सर्विलांस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए 20000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।