झुग्गियों का पूरी तरह से सफाया करना चाहती है केंद्र सरकार : AAP

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (‘AAP’)ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झुग्गियों और उनमें रहने वाले लोगों को देखकर शर्म आती है, इसलिए केंद्र सरकार ने दिल्ली से झुग्गियों का पूरी तरह से सफाया करने का फरमान दिया है। ‘आम’ की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झुग्गियों और उनमें रहने वाले लोगों को देखकर शर्म आती है। इसलिए केंद्र सरकार ने दिल्ली से झुग्गियों का पूरी तरह से सफाया करने का फरमान दिया है। उन्होंने बताया कि मोदी के सलाहकार तरुण कपूर ने निगम, रेलवे, डीडीए के साथ बैठक करके अफसरों को आदेश दिया है। कि दिल्ली से झुग्गियों का पूरी तरह सफाया करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर चुनाव में जहां झुग्गी-वहीं मकान देने का वादा करती है और चुनाव बाद झुग्गियों को तोड़ देती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में हर चुनाव से पहले विज्ञापन निकालती है और झुग्गी वालों से फॉर्म भरवा कर कहती है। कि उनको इन झुग्गियों की जगह मकान देंगे। निगम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने कालकाजी के झुग्गी वालों को 500 मकान दिए थे और अखबारों में फुल पेज का एक विज्ञापन निकालकर वादा किया कि हर किसी को उनकी झुग्गियों के बदले पांच किलोमीटर के दायरे में पक्का मकान देंगे लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुआ झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस पिछले साल जनवरी से आने लगे। सुश्री आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार की L&DO ने पिछले साल नवंबर में DPS मथुरा रोड के ठीक पीछे सुंदर नर्सरी की झुग्गियों को ग्रेप के नियमों को अनदेखा कर ध्वस्त किया। उन्होंने कहा कि आखिर झुग्गियों को तोड़ने के लिए साजिश क्यों रची जा रही है?

वहीं AAP नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूरी बेइमानी और धोखेबाजी करने के बाद सुंदर नर्सरी के पास कलस्टर को उजाड़ा गया। ऊपर से दबाव और अधिकारियों और वकीलों की मिलीभगत से ये काम किया गया जबकि यह नोटिफाइड कलस्टर था, उसको पुनर्वास किए जाने तक उजाड़ा नहीं जा सकता था। इसके बावजूद केंद्र सरकार की L&DO ने इस कलस्टर को उजाड़ दिया। पिछले महीने नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सफदरजंग रेलवे के पास झुग्गियों को रेलवे ने उजाड़ने की कोशिश की थी। (वार्ता)

Delhi

1984 सिख दंगा मामला : इन दो सिखों की हत्या में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अदालत ने दोषी ठहराया

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को दोषी करार दिया। मामला एक नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से संबंधित है। विशेष न्यायाधीश कावेरी […]

Read More
Delhi

आतिशी का फ़्लाइंग किस और कमरिया लपालप

दयानंद पांडेय आतिशी जब दिल्ली की घोषित खड़ाऊं मुख्य मंत्री बनी थीं तब मुख्य मंत्री कार्यालय में जिस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल बैठते थे तब उस पर नहीं बैठीं। क्या तो इस कुर्सी पर अरविंद जी ही बैठेंगे। दूसरी कुर्सी लगा कर बैठीं। मेज वही थी। ऐसी बात तो पतिव्रता राबड़ी यादव ने भी बिहार […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More