- टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस मुंबई के बीच MOU
- एमओयू से न्यायिक विषयों पर शोध कार्य को और अधिक बढ़ावा मिलेगा
लखनऊ। UPSIFS संस्थान को विश्व स्तरीय संस्थान बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में गुरुवार को यूपी स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक एवं निदेशक डॉ जीके गोस्वामी (IPS) ने मुंबई में UPSIFS तथा टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस मुंबई के बीच एमओयू हस्ताक्षरित किया। संस्थान के निदेशक डॉ. गोस्वामी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण MOU से दोनों संस्थानो के बीच रिसर्च मेथ्रोलॉजी के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक तथा न्यायिक विषयों पर शोध कार्य को और अधिक बढ़ावा मिलेगा तथा दोनों संस्थाओं के प्राध्यापक एवं छात्र एक दूसरे संस्थानों से सहयोग कर शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर सकेंगे।
इसके साथ-साथ UPSIFS द्वारा तैयार किए गए नये क्षेत्र कम्युनिटी फॉरेंसिक के भी माध्यम से आम जनमानस को फॉरेंसिक साइंस का लाभ तथा उपयोग से अवगत कराने में अवश्य मदद मिलेगी। जिससे आम जनता का विश्वास न्यायिक व्यवस्था पर और अधिक बेहतर हो सकेगा। डॉ. गोस्वामी ने बताया कि UPSIFS का किसी महत्वपूर्ण संस्थान से यह पहला MOU है। संस्थान को और अधिक गति और ऊंचाई देने के लिए भविष्य में IIT कानपुर, IIT दिल्ली, IITR लखनऊ, ट्रिपल ITM लखनऊ तथा IIM जैसे संस्थानों से भी MOU प्रस्तावित किए जाएंगे।
आज मुंबई में हुए इस MOU से टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस मुंबई के रिसर्च सहित अन्य विषयों के अनुभवों लाभ UPSIFS संस्थान से जुड़े छात्र एवं प्राध्यापक सकेंगे एवं आगे की दिशा में रिसर्च कार्य को बढ़ावा दे सकेंगे। संस्थान के निदेशक गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मुंबई के वाइस चांसलर प्रोफेसर मनोज कुमार तिवारी के साथ प्रोफेसर अरविंद तिवारी, प्रोफेसर अश्वनी कुमार एवं रजिस्ट्रार नरेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।