- बिना सोनकर समाज को साथ लिए नहीं बनेगी किसी भी राजनीतिक दल की 2024 लोकसभा में पूर्ण बहुमत की सरकार
लखनऊ। प्रयागराज में प्रयाग संगीत समिति सिविल लाइंस में अखिल भारतीय खटिक सोनकर समाज ने अपने स्थापना दिवस समारोह पर समाज के अधिवक्ताओं व बौद्धिक लोगों को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर सम्मानित किया।
अखिल भारतीय खटिक सोनकर समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सोनकर कामू ने बताया कि समाज के तेज़ तर्रार न्याय के प्रहरी रहे अधिवक्ताओं का सम्मान करके समाज के उच्च पदों पर बैठे प्रशासनिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं को माला पहनाकर बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जौनपुर मछली शहर से सपा विधायक मुख्य अतिथि डॉ रागिनी सोनकर ने बोलते हुए कहा कि खटिक सोनकर समाज देश की आज़ादी में अपनी कुर्बानी दी लेकिन इनका नाम आज़ादी के योगदान में कोई नहीं जानता है।
आज इस आधुनिक समय में आपके सोनकर समाज की बेटी विधायक हैं जो सोनकर समाज से है अगर अपना सोनकर खटिक समाज एकजुट रहा तो वो दिन दूर नहीं जब हमारे समाज का प्रतिनिधित्व सभी राजनीतिक दलों में सांसद और विधायक के रूप में सदन में देखने को मिलेगा।
इसलिए अबकी बार 2024 लोकसभा चुनाव में बिना सोनकर खटिक समाज को साथ लिए पूर्ण बहुमत की किसी भी दल की सरकार नहीं बनने पाऐगी।
बाइट : डॉ रागिनी सोनकर, विधायक,सपा, जौनपुर।
बाइट : जितेंद्र सोनकर कामू, ज़िलाध्यक्ष, अखिल भारतीय खटिक सोनकर समाज, प्रयागराज।
बाइट : मतेश चंद्र सोनकर,पूर्व मंत्री,बसपा, कौशांबी।