
- DM व SP ने बार्डर सुरक्षा का लिया जायजा,
- DM व SP के साथ पुलिस और SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस कप्तान सोमेंद्र मीणा आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, मकर सक्रांति व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बार्डर पर विशेष चौकसी बरतने को लेकर पूरी तरह से सजग हैं।अधिकारी स्वंय पहल कर सुरक्षा से जुड़े सभी विंदुओं पर जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने खासकर नेपाल से भारत आने वाले लोगों की कड़ी चेकिंग सहित 24 घंटे पेट्रोलिंग का निर्देश दिया है।
बता दें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, मकर सक्रांति व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत नेपाल बार्डर पर पुलिस व SSB महकमा पूरी तरह मुस्तैद व अलर्ट मोड़ पर है। वहीं बार्डर पर तीसरी नजर CCTV व ड्रोन कैमरा से बार्डर की निगरानी की जा रही है। महराजगंज के तेज तर्रार जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस कप्तान सोमेंद्र मीणा व एडीएम पंकज वर्मा के अलावा अन्य अधिकारी लगातार अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं।
अधिकारियों ने Border पर सुरक्षा कर्मियों से जांच व अन्य बिन्दुओं पर जानकारी लेते हुए अलर्ट रहने के लिए संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिया है। मुख्य सीमा के साथ ही पगडंडी व नाकों की चौकसी बढ़ा दें, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सके। वहीं DM व SP ने पुलिस व भारी संख्या में SSB जवानों के साथ बार्डर से लेकर स्थानीय कस्बे से होते हुए मेन तिराहे तक फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास कराया है। इस दौरान निचलौल एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार, कोतवाली प्रभारी नीरज राय, SI राजेश सिंह व SSB के सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार विश्वास, SI अजय हुड्डा, कस्टम इंस्पेक्टर लवलेश कुमार सहित तमाम पुलिस व SSB के जवान मौजूद रहे है।