- 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बार्डर पर कड़ी चौकसी का दिया निर्देश
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज से सटे सोनौली सीमा का आज DIG जोन गोरखपुर आनन्द कुलकर्णी ने दौरा किया। बार्डर पर पहुंचकर उन्होंने विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान तस्करी, अवैध रूप से घुसपैठ एवं
अन्य अपराधों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत सोनौली कोतवाली पहुंचकर बीट पुलिस,अधिकारियों और हल्का प्रभारियों से वार्ता कर उनके कार्यों की समीक्षा किया। उन्होंने बीट पुलिसिंग के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल एक अंतर्राष्ट्रीय सीमा है। जिस पर हमारी पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सजग व सतर्क हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और मकर संक्रांति को लेकर 26 जनवरी तक पूरी सीमा की अभेद्य सुरक्षा रहेगी। इसके लिए एसएसबी,कस्टम, पुलिस और अन्य सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों को संयुक्त रूप से लगा दिया गया है। पूरे सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त पेट्रोलिंग, सशस्त्र जवानों की मोबाइल पार्टी पगडंडियों पर कड़ी नजर रखने तथा गैर-परंपरागत रास्तों पर भी कड़ी निगरानी कर आने-जाने वालों की सघन जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि होटल, ढांचा, रेस्टोरेंट बस अड्डे पर भी निगरानी की जाएंगी। इसीलिए आज यहां पर विभिन्न सुरक्षा निकायों से बातचीत की गयी है।
बताते चलें कि DIG गोरखपुर आनन्द कुलकर्णी का आज का दोरा बार्डर पर चौकसी को लेकर था। उन्होंने एसएसबी द्वारा की जा रही जांच प्रक्रिया को बारीकी से जांचा परखा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना, डिप्टी कमिश्नर कस्टम वैभव कुमार सिंह, 22 वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट शंकर सिंह, 66 वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट जगदीश प्रसाद,अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट एसएसबी दलसानिया हरसुख लाल, इंस्पेक्टर एसएसबी जयंता घोष, पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश तिवारी, सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह,चौकी प्रभारी सोनौली अनघ कुमार , आब्रजन अधिकारी समेत विभिन्न खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।