झारखण्ड: CM हेमंत सोरेन ने पूछताछ के लिए ख़ुद ED को CM आवास आने को कहा

  • कहा : 20 जनवरी को CM आवास आइए और पूछताछ कीजिए,
  • आठ समन के बाद मुख्यमंत्री ने दिया जवाब,
  • 20  जनवरी को ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से करेगी पूछताछ,

रंजन कुमार सिंह

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूछताछ के लिए ED को CM आवास पर ही आने का बुलावा भेजा है। अब ED की ओर से लगातार जारी हो रहे समन का सस्पेंस खत्म हो गया है। ED के सात समन के बाद आठवें पत्र का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने फाइनली कह दिया है कि ED की टीम 20 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास आकर बयान दर्ज कर सकती है। सोमवार की दोपहर मुख्यमंत्री सचिवालय का विशेष दूत CM का जवाबी गोपनीय पत्र लेकर ED के राँची जोनल आफिस पहुंचा। पत्र मिलने के बाद ED के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दिल्ली मुख्यालय को दी है।

उल्लेखनीय है कि ED ने CM हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर अपना बयान दर्ज कराने के लिए पांच दिनों (16-20 जनवरी) का समय दिया था। इन पांच दिनों में दो दिन के अंदर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए समय और जगह बताने का कहा गया था। साथ ही चेतावनी भी दी गयी थी कि अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आये तो ED खुद उनके पास पहुंचेगी। प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र को समन समझने को कहा है। CM को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कानून सबके लिए बराबर है।आप CM हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आप कानून से ऊपर हैं। ED द्वारा भेजा गया समन कानून सम्मत है। आपको इसका अनुपालन करते हुए अपना बयान दर्ज कराना ही होगा।

सात बार जारी किया था समन

गौरतलब है कि CM को ED ने पहली बार 13 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन छह समन के बाद भी CM का पत्र ही ED दफ्तर पहुंचता रहा और CM ED के सामने सशरीर उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद CM को सातवां समन भेज आखिरी मौका देने की बात ED ने लिखी थी। सांतवें समन पर भी उपस्थित नहीं होने के बाद ED ने कानूनी प्रकियाओं का उल्लेख करते हुए फिर से समन और पत्र भेज दिया था, जिसे ED का आठवा समन माना गया। आखिरकार CM ने आठवें समन के बाद ED को पत्र भेजा और यह बताया कि ED की टीम 20 जनवरी को CM आवास आकर उनका बयान दर्ज कर सकती है। ED

क्यों भेज रही समन

ED ने रांची के बड़गाई इलाके में फर्जी दस्तावेजों से आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। ED ने इस मामले पर CM सोरेन को अब तक सात समन जारी किए हैं- 14 अगस्त, 24 अगस्त, 9 सितंबर, 23 सितंबर, 4 अक्टूबर और 12 दिसंबर को।

बार-बार समन के बाद भी पेश नहीं हुए CM

बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने सभी समन का जवाब दिया है लेकिन बयान दर्ज कराने के लिए वह ख़ुद पेश नहीं हुए हैं। वह ED समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाई कोर्ट भी पहुंचे लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो हेमंत सोरेन पहले ही समन के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे और एजेंसी के समन “अवैध” करार दिया था।

सुप्रीम कोर्ट-हाई कोर्ट से भी नहीं मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट ने CM सोरेन को हाई कोर्ट जाने को कहा था लेकिन तब तक एजेंसी ने उन्हें दूसरा समन भेज नौ सितंबर को तलब कर लिया। बाद में मुख्यमंत्री ने 13 अक्टूबर को हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की लेकिन हाई कोर्ट से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली।

Jharkhand

महाकुंभः घर लौट रहे झारखण्ड के 30 से अधिक लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार, चालक की थकान और झपकी बनी दुर्घटनाओं की वजह रास्ते में जाम के झाम के कारण नहीं मिला आराम, कइयों के घर उजड़े नया लुक ब्यूरो, रांची। महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे कई परिवारों के सदस्य अपने घर नहीं पहुंच सके। रास्ते में हुए भीषण सड़क हादसों में उनकी मौत हो गई। […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More
homeslider Jharkhand

झारखण्ड: सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण मईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा,

बैंक के एक ही खाते से दिए गए 95 एप्लिकेशन सभी फर्जी आवेदानों में पश्चिम बंगाल के यूसुफ के बैंक खाते का इस्तेमाल नया लुक ब्यूरो रांची। प्रायः रोज मीडिया में मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी का खुलासा हो रहा है। सबसे ज्यादा शिकायत बोकारो जिले से आ रही है। उपायुक्त ने मामला दर्ज कराया […]

Read More