निरहुआ और आम्रपाली की भोजपुरी फ़िल्म “चीख” की शूटिंग शुरू

आजमगढ़ । भोजपुरी फ़िल्म “चीख” की शूटिंग आज से भाजपा सांसद सह अभिनेता दिनेश लाल यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में शुरू हो गई है। यहाँ फ़िल्म की शूटिंग आगामी एक माह तक चलेगी। इस फ़िल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और संजय पांडेय मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फ़िल्म चीख की कहानी एक सस्पेंस थ्रिलर विषय पर आधारित है। फ़िल्म में एक्शन ,रहस्य और रोमांच भी भरपूर मात्रा में दिखाई पड़ेगा। फ़िल्म चीख में गीत संगीत के पहलू को भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है।

फ़िल्म चीख के बारे में बात करते हुए दिनेश लाल यादव कहते हैं कि अब वे कुछ चुनिंदा फिल्में ही शूट कर रहे हैं, अब वे सिर्फ वैसी भूमिकाएं ही करना चाहते हैं। जिनमें कोई खूबसूरत सन्देश हो, जो विषय भारतवर्ष के आम नागरिकों से सम्बंधित हो, जिज़ विषय को करने से भारतीय जनमानस में सकारात्मक संदेश जाए। सिर्फ मनोरंजन को माध्यम बनाकर फिल्में अब नहीं करनी। बिना सन्देश की फिल्में करने की अब इच्छा नहीं रही। यह फ़िल्म ऐसी ही एक विषय को इंगित करती हुई है इसीलिए हमने इसको करने के लिए हां बोला है। यह फ़िल्म समाज मे एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करेगी। हम इस फ़िल्म की शूटिंग अपने संसदीय क्षेत्र में ही कर रहे हैं। इससे हमारा जनता के साथ सीधा सम्बन्ध भी स्थापित होते रहेगा। सुधीर सिंह और धीरज ठाकुर इस फ़िल्म को बनाने को लेकर काफी उत्सुक थे और इनलोगों ने एक अच्छी तैयारी के साथ मेकिंग शुरू किया है।

फ़िल्म के बारे में बात करते हुए आम्रपाली दुबे कहती हैं की यह फ़िल्म आधुनिक युग की चुनौतियों और उससे निबटने की तरकीबों पर आधारित है। फ़िल्म में बेहद संवेदनशील मुद्दे को उठाया गया है। हमलोग इस फ़िल्म की आत्मा को समझने के बाद ही इसकी तैयारियों में लग गए थे। यह एक बेहद खूबसूरत फ़िल्म बनेगी। सुधीर और धीरज ठाकुर इस फ़िल्म को एक अच्छी सोंच के साथ बना रहे हैं।

स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही फिल्म चीख के निर्माता हैं सुधीर सिंह ने इस फ़िल्म के बारे में बताया कि जब यह कहानी उनके समक्ष लायी गयी तभी उन्होंने इसमें यह विचार कर लिया था कि इसे किसके साथ बनाना है और यह आज फलीभूत होने जा रहा है इससे बड़ी ख़ुशी और क्या हो सकती है? फ़िल्म की शूटिंग को हमने ऐसे समय पर शुरू किया है। जब ठंढी अपने चरम पर है लेकिन पूरी टीम तन्मयता से अपने काम मे लगी हुई है। हम यहां इस फ़िल्म को एक महीने तक फिल्मांकन करने वाले हैं।

फिल्म के स्टार कास्ट है : दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, संजय पांडेय, प्रेम दुबे, लोटा तिवारी,रोहित सिंह मटरू, नीलम पांडेय, उल्लास सिंह, अशोक गुप्ता,संतोष श्रीवास्तव, संतोष पहलवान, पल्लवी कोहली, अर्चना सिंह,चंद्रकांत यादव आदि।

निर्माता : सुधीर सिंह, निर्देशक धीरज ठाकुर, लेखक धर्मेंद्र सिंह, छायांकन विजय मंडल, फाइट इकबाल सुलेमान डांस मास्टर कांय मुखर्जी राम देवन, आर्ट विजय कुमार। यह जानकारी फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी।

Entertainment

द साबरमती रिपोर्टः समाज, राजनीति और मीडिया का सच

संजय तिवारी विवेक अग्निहोत्री को कश्मीर फाइल्स से भी दमदार कॉन्टेंट परोसने वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट अब सभी के सामने है। अद्भुत और रोंगटे खड़े करने वाला सच। कथित मेन स्ट्रीम नेशनल मीडिया का चेहरा भी बहुत अच्छे से बेनकाब हो गया है। 2014 के बाद देश में गोदी मीडिया जैसी गालीनुमा कुछ गंदा […]

Read More
Entertainment

जानिए क्या है ‘डंकी’ के पीछे की कहानी और इसमें छिपे जज़्बात!

मुंबई। डंकी का असली मतलब क्या है? इसका अर्थ है गैर कानूनी रूप से की जाने वाली यात्रा, जिसके जरिए लोग अपने देश से बाहर निकलने के लिए दुनिया भर की सरहदों को पार करते हैं। यह उन अनकहे सपनों और कोशिशों का आईना है जिसे लोग बेहतर ज़िंदगी की तलाश में अपनाते हैं। ट्रैवल […]

Read More
Entertainment

आईफा रॉक्स 2024: आईफा फेस्टिवल 2024 का शानदार समापन  

मुंबई। आईफा रॉक्स 2024 में आईफा फेस्टिवल का समापन अद्भुत रहा। अबू धाबी के यास आइलैंड पर संगीत, ग्लैमर और स्टार पॉवर ने चार चाँद लगा दिए। भारतीय सिनेमा की दिग्गज हस्तियाँ इस फेस्टिवल में शामिल हुईं, जिससे आईफा की वैश्विक पहचान और भी अधिक मजबूत हो गई। इस बार आईफा रॉक्स की मेजबानी सिद्धांत […]

Read More