
नितिन गुप्ता
बिल्हौर/ कानपुर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामोत्सव पर्व को लेकर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है। इसी के तहत 14 से 21 जनवरी तक स्वच्छ तीर्थ अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को बिल्हौर में उपजिलाधिकारी ने स्वयं झाड़ू पकड़कर स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर उनके साथ में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अंजनी मिश्रा और कई सफाई कर्मी भी शामिल हुए।
स्वच्छता अभियान कोतवालेश्वर मंदिर और उसके आसपास चलाया गया। स्वच्छता व सुंदरीकरण अभियान बिल्हौर के प्रमुख मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों और सरकारी कार्यालय में भी चल रहा है। बिल्हौर के वनखंडेश्वर मंदिर में 22 जनवरी को सुंदरकांड होगा व विशाल भव्य भंडारा का आयोजन गजानन युवा सेवा समिति बिल्हौर के नेतृत्व में किया जाएगा।
समिति ने जगह-जगह बिल्हौर नगर में झंडे लगाने की शुरुआत आतिशबाजी से की वहीं दूसरी ओर बिल्हौर के सर्राफा बाजार कमेटी ने भगवान राम के आगमन के भव्य गेट, झंडे व झालर लगाकर बिल्हौर को चकाचौंध कर दिया है। इस वक्त पूरे बिल्हौर कस्बे में रामराज का माहौल दिखाई दे रहा है।