
- आवास के बाहर सड़क जाम कर बैठे हैं पार्टी वर्कर,
नया लुक ब्यूरो
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंच गयी है। ED की आधा दर्जन से अधिक गाडियां सीएम आवास पहुंची है। दिल्ली से आए तीन बड़े अधिकारी भी टीम के साथ मौजूद हैं। ED की टीम ने 1.03 बजे सीएम आवास में प्रवेश किया है। सीएम आवास में जाने से पहले गेट पर स्पेशल ब्रांच के पुलिसकर्मियों के पास ED के अधिकारियों की जो सूची थी उससे मिलान भी किया गया।
ED की टीम सीएम और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकती है। साथ ही संबंधित बिंदुओं पर मुख्यमंत्री का बयान भी दर्ज किया जायेगा। इस दौरान विधि-व्यवस्था के साथ ED ऑफिस व अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गयी है। राँची उपायुक्त, एसएसपी, सिटी एसपी सहित राँची के कई डीएसपी, थानेदार सीएम हाउस के बाहर मौजूद हैं। उन्होंने सीएम हाउस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली है। इसके अतिरिक्त और चार आईपीएस एवं पांच डीएसपी को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। हटिया डीएसपी सहित अन्य थानेदार को ED ऑफिस सहित अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। ED ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में कुल 900 पुलिस अफसर और जवान तैनात किये गये हैं। ED ऑफिस और मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरेकेडिंग की गयी है।
उल्लेखनीय है कि सीएम को ED ने पहली बार 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन छह समन के बाद भी सीएम का पत्र ही ED दफ्तर पहुंचता रहा, लेकिन सीएम ED के सामने उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद सीएम को सातवां समन भेज आखिरी मौका देने की बात ED ने लिखी थी।सातवें समन पर भी उपस्थित नहीं होने के बाद ED ने कानूनी प्रकियाओं का उल्लेख करते हुए फिर से समन और पत्र भेजा था। जिसे ED का आठवां समन माना गया था। आठवें समन के जवाब में हेमंत सोरेन ने पूछताछ के लिए खुद ED को सीएम आवास आकार पूछताछ करने को कहा था। इधर सीएम आवास में सीएम से ED अधिकारियों की पूछताछ शुरू हो गई है। वहीं बाहर जेएमएम के दर्जनों कार्यकर्ता सड़क जाम कर धरने पर बैठे हैं। जिससे कांके रोड में यातायात बुरी तरह बाधित है।