झारखण्ड: CM हेमंत सोरेन के आवास पहुंची ED, पांच घंटे से पूछताछ ज़ारी,

  • आवास के बाहर सड़क जाम कर बैठे हैं पार्टी वर्कर,

नया लुक ब्यूरो

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंच गयी है। ED की आधा दर्जन से अधिक गाडियां सीएम आवास पहुंची है। दिल्ली से आए तीन बड़े अधिकारी भी टीम के साथ मौजूद हैं। ED की टीम ने 1.03 बजे सीएम आवास में प्रवेश किया है। सीएम आवास में जाने से पहले गेट पर स्पेशल ब्रांच के पुलिसकर्मियों के पास ED के अधिकारियों की जो सूची थी उससे मिलान भी किया गया।

ED की टीम सीएम और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकती है। साथ ही संबंधित बिंदुओं पर मुख्यमंत्री का बयान भी दर्ज किया जायेगा। इस दौरान विधि-व्यवस्था के साथ ED ऑफिस व अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गयी है। राँची उपायुक्त, एसएसपी, सिटी एसपी सहित राँची के कई डीएसपी, थानेदार सीएम हाउस के बाहर मौजूद हैं। उन्होंने सीएम हाउस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली है। इसके अतिरिक्त और चार आईपीएस एवं पांच डीएसपी को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। हटिया डीएसपी सहित अन्य थानेदार को ED ऑफिस सहित अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। ED ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में कुल 900 पुलिस अफसर और जवान तैनात किये गये हैं। ED ऑफिस और मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरेकेडिंग की गयी है।

उल्लेखनीय है कि सीएम को ED ने पहली बार 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन छह समन के बाद भी सीएम का पत्र ही ED दफ्तर पहुंचता रहा, लेकिन सीएम ED के सामने उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद सीएम को सातवां समन भेज आखिरी मौका देने की बात ED ने लिखी थी।सातवें समन पर भी उपस्थित नहीं होने के बाद ED ने कानूनी प्रकियाओं का उल्लेख करते हुए फिर से समन और पत्र भेजा था। जिसे ED का आठवां समन माना गया था। आठवें समन के जवाब में हेमंत सोरेन ने पूछताछ के लिए खुद ED को सीएम आवास आकार पूछताछ करने को कहा था। इधर सीएम आवास में सीएम से ED अधिकारियों की पूछताछ शुरू हो गई है। वहीं बाहर जेएमएम के दर्जनों कार्यकर्ता सड़क जाम कर धरने पर बैठे हैं। जिससे कांके रोड में यातायात बुरी तरह बाधित है।

Jharkhand

महाकुंभः घर लौट रहे झारखण्ड के 30 से अधिक लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार, चालक की थकान और झपकी बनी दुर्घटनाओं की वजह रास्ते में जाम के झाम के कारण नहीं मिला आराम, कइयों के घर उजड़े नया लुक ब्यूरो, रांची। महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे कई परिवारों के सदस्य अपने घर नहीं पहुंच सके। रास्ते में हुए भीषण सड़क हादसों में उनकी मौत हो गई। […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More
homeslider Jharkhand

झारखण्ड: सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण मईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा,

बैंक के एक ही खाते से दिए गए 95 एप्लिकेशन सभी फर्जी आवेदानों में पश्चिम बंगाल के यूसुफ के बैंक खाते का इस्तेमाल नया लुक ब्यूरो रांची। प्रायः रोज मीडिया में मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी का खुलासा हो रहा है। सबसे ज्यादा शिकायत बोकारो जिले से आ रही है। उपायुक्त ने मामला दर्ज कराया […]

Read More