उमेश चन्द्र त्रिपाठी
व्यापारिक महत्व के कस्बा नौतनवां में स्थित नगर की आराध्य देवी माता बनैलिया मंदिर से कल शनिवार को निकलने वाले भव्य शोभायात्रा का पुराने नौतनवां चौराहे पर नौतनवां विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका ऐतिहासिक व भव्य स्वागत किया जाएगा। इतना ही नहीं पुराना नौतनवां चौराहे पर शोभायात्रा में चल रहे भक्तजनों का स्वागत करते हुए उनमें प्रसाद स्वरूप हलवा और स्वच्छ जल का वितरण किया जाएगा।
उक्त बातें आज शुक्रवार को नंदलाल भवन पर पत्रकारों से एक खास मुलाकात में नौतनवां विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल ने कहा कि भारत ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी नौतनवां नगर की आराध्य देवी माता बनैलिया विख्यात है। जिनका कल 33 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जायसवाल ने भारत ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के मित्रों, शुभचिंतकों को माता बनैलिया के 33 वे स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
जायसवाल ने नौतनवां नगर ही नहीं आसपास क्षेत्र के लोगों से शोभायात्रा में शरीक होने की अपील किया है। उन्होंने आगे कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रहा है जिसको लेकर भी नगर में भव्य तरीके से दीपोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज 500 साल बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर (महल) में जा रहे हैं। यह पूरी दुनिया के लोगों के लिए खुशी का एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयास से जो काम हुआ है उसके लिए हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।