उमेश चन्द्र त्रिपाठी
भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा नगर अन्तर्गत सनातन हिन्दू धर्म संस्कृति संरक्षण अभियान के तहत अच्छत वितरण का कार्यक्रम किया गया। बता दें कि भारत के साथ- साथ नेपाल में भी अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर नेपाल भी भारी उत्साह है। इसी के तहत भैरहवा में 18 जनवरी से आज 21 जनवरी तक अच्छत वितरण का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रामभक्तों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में भारत की तरफ से महराजगंज जनपद के हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष नरसिंह पांडे, नेपाल की तरफ से संस्था के संयोजक चंद्रभान तिवारी,सह संयोजक पूनम क्षेत्री, कोषाध्यक्ष दीपेंद्र चौधरी, सदस्य सचिव मोहन सहानी, सदस्यों में ओम प्रकाश निषाद, दुर्गा केसी, खेमराज सुनार, रमेश कुंवर, लक्ष्मण गुप्ता,रवीना भंडारी,उषा सिंह केसी, शशिकांत उपाध्याय, गोपाल उपाध्याय, चंद्र कुमार सिंह, पूनम जायसवाल,नीलू मगर, युवराज त्रिपाठी, अखिलेश पांडे, शार्दूल कसौधन समेत तमाम संघ-संगठनों के लोग उपस्थित रहे।