झारखण्ड: CM हेमंत सोरेन से शनिवार को ED ने सात घंटे की पूछताछ, पूछताछ अधूरी

  • पूछताछ पूरी नहीं, ED फिर करेगी पूछताछ,
  • इस दौरान असहज रहे हेमंत सोरेन,
  • पार्टी वर्कर्स से कहा: हमारी सरकार गाजर मूली नहीं है कि कोई उखाड़ दे,

नया लुक ब्यूरो

रांची। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सात घंटे पूछताछ कर CM आवास से ED की टीम बाहर निकली। ED ने CM हेमंत सोरेन से शनिवार की रात 8 बजे तक पूछताछ की। CM से ED ने बड़गाई अंचल में डीएवी बरियातू के पीछे स्थित 8।46 एकड़ जमीन के संबंध में पूछताछ की। इसके अलावा CM से उनके और पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के बारे पूछताछ की। CM पूछताछ के दौरान कई बार असहज महसूस कर रहे थे। CM ने ED के सवाल का जो जवाब दिया है ED इसका मिलान करेगी।

इस मामले में ED CM से एक बार फिर से पूछताछ करेगी।CM सोरेन से ED की पूछताछ आज पूरी नहीं हो सकी है। किस दिन उनसे पूछताछ की जायेगी यह बाद में तय किया जाएगा। सात घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ करने के बाद ED अधिकारी CM सोरेन के आवास से वापस लौटे। CM से पूछताछ करने ED की टीम दिन के 1.05 बजे कांके रोड स्थित CM आवास पहुंची थी।

इधर पूछताछ के बाद CM आवास से हेमंत सोरेन पैदल ही बार निकले। इसके बाद एलपीएन शाहदेव चौक पर कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हेमंत ने कहा, सरकार बनने के बाद से षड्यंत्र के जाल बिछाए जा रहे हैं। हम ना कभी झुके हैं न डरे हैं। हेमंत सोरेन हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहेगा। जरूरत होगी तो गोली खा लेंगे लेकिन झूकेंगे नहीं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पैदल ही CM हाउस के पीछे के गेट से वापस CM हाउस चले गये।CM के संबोधन के बाद उत्साहित जेएमएम कार्यकर्ताओं ने एलपीएन सहदेव चौक पर पटाखे फोड़े।

शाम को पूछताछ ख़त्म होने के बाद हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि  मेरे ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचा गया लेकिन हम झारखंडी हैं। किसी से डरते नहीं। हम इन षड्यंत्रकारी लोगों की साज़िश सफल नहीं होने देंगे।उन्होंने कहा, आपलोग इतनी रात तक यहां ठंड में भी रहे। हम आपके आभारी हैं। हेमंत सोरेन ने कहा, कि हमारी सरकार कोई गाजर-मूली नहीं है, जो कोई उखाड़ देगा। ये लोग आपका खनिज और आपकी संपत्ति पूंजीपतियों को सौंपने की साज़िश कर रहे हैं, जो हम सफल नहीं होने देंगे। आप घबराइए मत। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘जब-जब मोदी डरता है ED करता है’ जैसे नारे लगाए।

सात घंटे तक पूछताछ

ED के आधा दर्जन अधिकारियों की एक टीम ने दोपहर बाद उनसे पूछताछ शुरू की थी। यह पूछताछ करीब आठ घंटे तक चली। उसके बाद रात साढ़े आठ बजे के बाद वे अपने आवास से बाहर निकले और वहां मौजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। ED अधिकारियों की टीम अपनी गाड़ियों में बैठकर मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकली। इन्होंने पूछताछ का कोई ब्योरा नहीं दिया और न मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कोई बात कही। इससे पहले ED अधिकारियों की पूछताछ के दौरान पूरे दिन जेएमएम कार्यकर्ताओं की भीड़ मुख्यमंत्री आवास के आसपास जमी रही

Jharkhand

पलंग पर लेट कर खा रहा था रसगुल्ला और फोन में खेल रहा था गेम, अटकने से युवक की मौत

इकलौते बेटे की आदत से परेशान थे परिजन गेम की गंदी लत के चलते गई जान, घर में पसरा मातम नया लुक ब्यूरो रांची/जमशेदपुर। यह खबर उन बच्चों के लिए हैं जो मोबाइल चलाने में इतना व्यस्त हो जाते हैं उनके आसपास की चीजें भी दिखाई नहीं देती। कई बच्चे ऐसे भी गेम खेलते हैं, […]

Read More
Central UP homeslider Uttar Pradesh

भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर भी रहेगी पैनी नजर : DGP

भू- माफिया खनन माफिया, अवैध वसूली, लूट व डकैती जैसे अपराध करने वाले इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों की तैयार हो रही सूची भ्रष्टाचार में लिप्त दागी पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में कोयला व्यापारी के घर से करोड़ों की, बाराबंकी में SP रहे डॉ सतीश कुमार […]

Read More
homeslider International

नेपाल मे अब भारतीय पत्रकार बने बदसलूकी के शिकार

भैरहवा/नेपाल। नेपाल मे भारतीय नागरिक तथा पत्रकार से बदसलूकी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला  सोमवार की शाम की है जब नेपाल के बेलहिया भंसार से एक व्यापारी व पत्रकार से गाड़ी चेक करने के नाम पर बदसलूकी की गयी। देवांशु जायसवाल जो जाने माने व्यापारी एवं पत्रकार भी हैं, विगत 29 […]

Read More