झारखण्ड: CM हेमंत सोरेन से शनिवार को ED ने सात घंटे की पूछताछ, पूछताछ अधूरी

  • पूछताछ पूरी नहीं, ED फिर करेगी पूछताछ,
  • इस दौरान असहज रहे हेमंत सोरेन,
  • पार्टी वर्कर्स से कहा: हमारी सरकार गाजर मूली नहीं है कि कोई उखाड़ दे,

नया लुक ब्यूरो

रांची। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सात घंटे पूछताछ कर CM आवास से ED की टीम बाहर निकली। ED ने CM हेमंत सोरेन से शनिवार की रात 8 बजे तक पूछताछ की। CM से ED ने बड़गाई अंचल में डीएवी बरियातू के पीछे स्थित 8।46 एकड़ जमीन के संबंध में पूछताछ की। इसके अलावा CM से उनके और पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के बारे पूछताछ की। CM पूछताछ के दौरान कई बार असहज महसूस कर रहे थे। CM ने ED के सवाल का जो जवाब दिया है ED इसका मिलान करेगी।

इस मामले में ED CM से एक बार फिर से पूछताछ करेगी।CM सोरेन से ED की पूछताछ आज पूरी नहीं हो सकी है। किस दिन उनसे पूछताछ की जायेगी यह बाद में तय किया जाएगा। सात घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ करने के बाद ED अधिकारी CM सोरेन के आवास से वापस लौटे। CM से पूछताछ करने ED की टीम दिन के 1.05 बजे कांके रोड स्थित CM आवास पहुंची थी।

इधर पूछताछ के बाद CM आवास से हेमंत सोरेन पैदल ही बार निकले। इसके बाद एलपीएन शाहदेव चौक पर कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हेमंत ने कहा, सरकार बनने के बाद से षड्यंत्र के जाल बिछाए जा रहे हैं। हम ना कभी झुके हैं न डरे हैं। हेमंत सोरेन हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहेगा। जरूरत होगी तो गोली खा लेंगे लेकिन झूकेंगे नहीं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पैदल ही CM हाउस के पीछे के गेट से वापस CM हाउस चले गये।CM के संबोधन के बाद उत्साहित जेएमएम कार्यकर्ताओं ने एलपीएन सहदेव चौक पर पटाखे फोड़े।

शाम को पूछताछ ख़त्म होने के बाद हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि  मेरे ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचा गया लेकिन हम झारखंडी हैं। किसी से डरते नहीं। हम इन षड्यंत्रकारी लोगों की साज़िश सफल नहीं होने देंगे।उन्होंने कहा, आपलोग इतनी रात तक यहां ठंड में भी रहे। हम आपके आभारी हैं। हेमंत सोरेन ने कहा, कि हमारी सरकार कोई गाजर-मूली नहीं है, जो कोई उखाड़ देगा। ये लोग आपका खनिज और आपकी संपत्ति पूंजीपतियों को सौंपने की साज़िश कर रहे हैं, जो हम सफल नहीं होने देंगे। आप घबराइए मत। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘जब-जब मोदी डरता है ED करता है’ जैसे नारे लगाए।

सात घंटे तक पूछताछ

ED के आधा दर्जन अधिकारियों की एक टीम ने दोपहर बाद उनसे पूछताछ शुरू की थी। यह पूछताछ करीब आठ घंटे तक चली। उसके बाद रात साढ़े आठ बजे के बाद वे अपने आवास से बाहर निकले और वहां मौजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। ED अधिकारियों की टीम अपनी गाड़ियों में बैठकर मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकली। इन्होंने पूछताछ का कोई ब्योरा नहीं दिया और न मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कोई बात कही। इससे पहले ED अधिकारियों की पूछताछ के दौरान पूरे दिन जेएमएम कार्यकर्ताओं की भीड़ मुख्यमंत्री आवास के आसपास जमी रही

Jharkhand

महाकुंभः घर लौट रहे झारखण्ड के 30 से अधिक लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार, चालक की थकान और झपकी बनी दुर्घटनाओं की वजह रास्ते में जाम के झाम के कारण नहीं मिला आराम, कइयों के घर उजड़े नया लुक ब्यूरो, रांची। महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे कई परिवारों के सदस्य अपने घर नहीं पहुंच सके। रास्ते में हुए भीषण सड़क हादसों में उनकी मौत हो गई। […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More
homeslider Jharkhand

झारखण्ड: सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण मईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा,

बैंक के एक ही खाते से दिए गए 95 एप्लिकेशन सभी फर्जी आवेदानों में पश्चिम बंगाल के यूसुफ के बैंक खाते का इस्तेमाल नया लुक ब्यूरो रांची। प्रायः रोज मीडिया में मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी का खुलासा हो रहा है। सबसे ज्यादा शिकायत बोकारो जिले से आ रही है। उपायुक्त ने मामला दर्ज कराया […]

Read More