
लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा एक दिन पूर्व राजधानी के सदर बाजार में आम जनमानस को झंडे और पटके बांटे गए। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर बाज़ार में सदर लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू के नेतृत्व और पदाधिकारियों के योगदान से लगभग 400 झंडे व 400 भगवा पटके बाँटे गए।
सुनील वैश्य (महामंत्री), संजय अग्रवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), विपिन वैश्य (मंत्री), संजय केसरवानी,रवि धवन,गोपाल कृष्ण गुप्ता, द्वारा पूरे सदर को भगवामय कर दिया। सभी दुकानदारों को पटका पहनाया व सभी दुकानों पर राम झंडे लगाए। सदर लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू ने गौ माता व नंदी बाबा को भी भगवा पटका पहनाकर श्रीराम के नारे लगाये व बताया कि यह भारत का सबसे बड़ा त्योहार है। इसको श्रीराम त्योहार के तरह 22 जनवरी को हर साल पूरे देश में मनाया जाना चाहिए।