
तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी अपने तुर्की समकक्ष रेसेप तैयप एर्दोगन के निमंत्रण पर बुधवार को आधिकारिक यात्रा पर अंकारा के लिए रवाना होंगे। ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी IRNA ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि रायसी की तुर्किये की पहली यात्रा के दौरान एक उच्च पदस्थ राजनीतिक और आर्थिक प्रतिनिधिमंडल उनके साथ होगा। तुर्की-ईरान उच्च स्तरीय सहयोग परिषद की आठवीं बैठक की सह-अध्यक्षता करने और एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने से पहले दोनों राष्ट्रपति रायसी के अंकारा पहुंचने के बाद एक निजी बैठक करने वाले हैं। रायसी और एर्दोगन दोनों देशों के व्यापारियों और व्यवसायियों की एक संयुक्त बैठक में भी शामिल होंगे। (वार्ता/शिन्हुआ)