- उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र सम्मानित
आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं और बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को BDO और उपनिरीक्षक ने मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया। मंगलवार को नगर में आयोजित जय मिश्रा कोचिंग सेंटर के कार्यक्रम में दो दर्जन छात्र छात्राओं को पुरस्कार मिले। BDO चंदनदेव पांडेय ने छात्र छात्राओं से कहा कि जीवन में चरित्र का बड़ा महत्व है। इसी पर व्यक्ति की पहचान निर्भर करती है।
इसलिए चरित्र को संयमित रखते हुए शिक्षा के प्रति ‘काकचेष्टा वकोध्यानम’ वाक्य का अनुसरण कर समर्पित रहें। फिर आपका लक्ष्य आपको जरूर मिलेगा। उपनिरीक्षक योगेश शंखधार ने महाभारत कालीन उद्धरण देते हुए कहा कि छात्र की दृष्टि चिड़िया और पेड़ पर नहीं अर्जुन की तरह सिर्फ चिड़िया की आंख पर केंद्रित होनी चाहिए।
यह चिड़िया की आंख वह लक्ष्य है जिसे जीवन में आप पाना चाहते हैं। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उमाप्रसाद मिश्र और माता मनोरमा देवी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के साथ बोर्ड परीक्षा के मेघावियों को अतिथियों ने पुरस्कार दिए। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजीव जायसवाल, व्यवसायी विजय जायसवाल, ADO आलोक शुक्ल, ADO ST, शिक्षक योगेंद्र मिश्र व प्रवीण दीक्षित और राजकीय बालिका इंटर कालेज की शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।