
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गौरतलब है कि एटा जिले में जिस व्यक्ति ने जिंदा रहते हुए अपने श्राद्ध का भोज दिया था दो दिन बाद ही उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय व्यक्ति द्वारा अपने जीवित रहते हुए सैकड़ों लोगों को अपना मृत्यु भोज खिलाने वाले बुजुर्ग हाकिम सिंह यादव की दो दिन बाद देहांत हो गया है।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हाकिम सिंह यादव सोए रात को हुए थे, सुबह जब वह नहीं उठे तो लोगों को शक हुआ, जिसके बाद उनके मौत की खबर मिली। यह पूरा मामला एटा के थाना सकीट क्षेत्र के मुंशी नगर कस्बा का है। (BNE)