
- काफी समय से इलाके में चल रहा था विरोध
- आखिरकार विभाग ने किया स्थानांतरण
- क्षेत्रीय लोगों में प्रसन्नता
अजीत तिवारी
प्रतापगढ़। विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के सोनाही विधुत उपकेंद्र व दिलीप पुर विधुत उपकेंद्र पर पांच साल से तैनात अवर अभियंता रणविजय सिंह का लालगंज के पहाड़पुर विधुत उपकेंद्र पर तबादला हो गया। चर्चित अवर अभियंता रणविजय सिंह का विवादों से रहा गहरा नाता, काफी समय से इलाके में चल रहा था विरोध तबादला होने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सबसे ज्यादा विवादों में तब आए जब धर्मेंद्र प्रजापति की 14 दिसंबर को 11000 लाइन जोड़ने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई थी।
धर्मेंद्र प्रजापति के परिजनों ने अवर अभियंता रणविजय सिंह पर आरोप लगाया था कि एक लाख रुपए लेकर तीन साल से संविदा कर्मी तैनात करने की बात कही थी लेकिन मौत के बाद अवर अभियंता का भेद खुल गया बिजली विभाग के किसी रजिस्टर में धर्मेंद्र प्रजापति का नाम अंकित नहीं था।
पहाड़पुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात रहे मनीष तिवारी को सोना ही और दिलीपपुर का चार्ज विभाग ने सौंपा है। पांच सालों में अवर अभियंता रणविजय सिंह अपने चहेते लोगों को सबसे अधिक लाभ पहुंचाया है। तमाम बेरोजगार युवक लाखों रुपए देकर बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी बनने की राह देखते रहे। तबादला होने के बाद आसपास के युवा दी हुई। रकम वापस पाने के लिए अवर अभियंता रणविजय सिंह के घर चक्कर लगा रहे हैं।