- प्राथमिक उपचार के बाद सबको रेफर कर दिया गया
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां। महराजगंज जनपद के सोनौली गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर नौतनवां थाना क्षेत्र के मुडिला पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह घने कोहरे मे पिकअप और आर्टिका कार की जोरदार टक्कर मे चार माह के मासूम की मौत हो गई जब कि पांच अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। एम्बुलेंस से सभी घायलों को रतनपुर सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सबको रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक नेपाल भैरहवा निवासी नागेन्द्र पुत्र रूद्रनाथ (45) पिंकी पत्नी नागेन्द्र (40) अंश पुत्र नागेन्द्र (10) वेदान्स पुत्र नागेन्द्र ( 4 वर्ष) संतोष (28) विनीता पत्नी संतोष (10) विहर पुत्र संतोष (10) एक आर्टिका गाडी मे सवार कुल 7 लोग तमिलनाडु के लिए बुधवार की सुबह निकले थे।
नौतनवां थाना क्षेत्र के मुडिला पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई जिसमे संतोष को छोड़कर 6 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। किसी का हाथ, किसी का पैर टूटा तो किसी का सर फट गया। नौतनवां पुलिस व आस पास के लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को रतनपुर सीएचसी भेजा जहां पर 4 वर्ष के मासूम वेदान्स ने दम तोड दिया। प्राथमिक उपचार के बाद पांचों घायलों की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया। नेपाली नागरिक होने के कारण सब लोग नेपाली एम्बुलेंस से भैरहवा मेडिकल कालेज इलाज के लिए चले गए। इस सम्बन्ध मे रतनपुर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राकेश कुमार सिंह का कहना है कि इस हादसे मे एक मासूम की मौत हो गई है और पांच लोग जख्मी हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया है।