
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। हर साल की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के मौके पर कस्बा चिनहट स्थित मदरसा इस्लामिया फैजान – ए- मदार में शान से तिरंगा फहराया गया। छात्र छात्राओं ने जोश व खरोश के साथ कौमी तराने पेश किए। देश का संविधान लिखने वालों को याद किया। इस दौरान छात्र – छात्राओं ने तकरीरों के माध्यम से मुल्क के इतिहास पर रोशनी डाली। मदरसा इस्लामिया फैजान – ए – मदार में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वक्फ बोर्ड के मुलाजिम मोहम्मद अकरम ने ध्वजारोहण किया।
मदरसे के सदर बाबा मोहम्मद शफीक ने कहा कि देश की आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया।
उन्होंने सभी से संविधान का पालन करने की अपील की। मदरसे के कोषाध्यक्ष मोहम्मद सोफियान ने कहा कि हम इस मुल्क में पैदा हुए और यहीं पले बढ़े हैं। इस मुल्क से हमें बहुत मुहब्बत है। मोहम्मद रईस ने कहा कि देश का कानून तभी बेहतर होगा जब उसे चलाने वाले बेहतर होंगे। हाफिज अब्दुल अलीम ने छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज के छात्र कल देश का भविष्य हैं। शिक्षित होकर ही देश की खिदमत की जा सकती है।
वहीं मोहम्मद अकरम ने मदरसे के छात्र-छात्राओं को उपहार देकर उनकी हौसला अफजाई की। छात्र-छात्राओं ने तकरीरें और नज्म पेश की। इस मौके पर सदर मोहम्मद शफीक, मोहम्मद रईस, मोहम्मद अकरम, फरीद, हाफिज अब्दुल अलीम, मोहम्मद सोफियान के अलावा कई लोग मौजूद रहे।