दूसरे दिन ही ड्राइविंग सीट पर भारत, सात विकेट पर 421 रन इंग्लैंड पर 175 रनों की बढ़त

  • यशस्वी, राहुल के बाद जडेजा का बल्ला सिर चढ़कर बोला, साथ दे रहे अक्षर के साथ जोड़े 63 रन

हैदराबाद। नम्बर चार पर बैटिंग करने आए भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बार फिर भरोसे को कायम रखा। उन्होंने 86 रन की पारी खेलकर भारतीय पारी को न केवल संवारा बल्कि दो बड़ी साझेदारी करके इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेलने में कामयाबी भी हासिल की। इसके पहले यशस्वी जायसवाल 80 रन मारकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की जबरदस्त खबर ले रहे थे। जडेजा के नाबाद 81 रनों की अर्धशतकीय पार की बदौलत भारत ने पहले टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 421 का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए 175 रनों की बढ़त के साथ मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। जडेजा नाबाद के साथ अक्षर पटेल नाबाद 35 रन के साथ क्रीज पर है।

भारतीय पारी की शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा भले ही संभलकर खेले हों, दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने एकदिवसीय अंदाज में बैटिंग करते हुए अंग्रेज गेंदबाजों के हौंसले को तोड़ दिया। 108 रन के स्ट्राइक रेट से उन्होंने महज 74 गेदों पर 80 रनों की पारी खेली और 10 चौके तथा तीन आसमानी छक्के जड़े। उसके बाद संभलकर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल के आउट होते ही भारतीय टीम थोड़े देर के लिए लड़खड़ाई थी। गिल से आज संभलकर बल्लेबाजी की और दो चौके की मदद से 66 गेंदों पर 23 रन बनाए। नम्बर पांच पर बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर ने एक छक्का जरूर मारा लेकिन वह अपनी पारी को बड़ी नहीं कर पाए और 35 रन पर आउट हो गए।

आज सुबह के सत्र में भारत ने एक विकेट पर 119 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। यशस्वी जायसवाल कल के अपने 76 रन के स्कोर में चार का इजाफा कर 80 रन पर आउट हो गये। उन्हें जो रूट ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद शुभमन गिल 23 रन पर पवेलियन लौट गये। उन्हें टॉम हार्टले ने बेन डकेट के हाथों कैच आउट कराया।

जडेजा ने दिखाया आलराउंड खेल का प्रदर्शन

सर जडेजा के नाम से मशहूर रविंद्र ने इस टेस्ट मैच में ऑलराउंड खेल दिखाते हुए नम्बर 6 पर जबरदस्त बल्लेबाजी की। सात चौके और दो छक्कों के दम पर 81 रनों की पारी खेलने वाले जडेजा ने 155 गेंदों का सामना किया और 52 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वह केएल राहुल के साथ 65, श्रीकर भरत के साथ 68 और अक्षर पटेल के साथ 63 रन की अविजित साझेदारी निभा चुके हैं। उनकी इस शानदार पारी के बूते टीम इंडिया इंग्लैंड से 175 रनों से आगे चल रही है। अभी भी भारत के तीन विकेट शेष हैं।

Sports

रिजवान और सलमान की जुगलबंदी से दक्षिण अफ्रीका पस्त,पाक छह विकेट से जीता

कराची। मोहम्मद रिजवान 122 नाबाद और आगा सलमान 134 के बीच तीसरे विकेट के लिये 260 रनों की रिकार्ड साझीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृखंला के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 352 रन बनाये […]

Read More
Sports

चैंपियंस ट्राफी से पहले भारत ने किया इंग्लैंड का सफाया

अहमदाबाद। शुबमन गिल 112 और श्रेयस अय्यर 78  की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के कातिलाना अंदाज की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां श्रृखंला के तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड को 142 रन से रौंद कर 19 फरवरी से शुरु होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिये अपने मजबूत इरादों का इजहार […]

Read More
Sports

क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगा भारत

अहमदाबाद। चैंपियंस ट्राफी की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण श्रृखंला में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में भारतीय टीम बुधवार को यहां क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पहले दो मैच जीत कर भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। 19 फरवरी को चैंपियंस ट्राफी शुरु होने […]

Read More