कुछ इस तरह लखनऊ के आशीर्वाद एवं ओमी हॉस्पिटल में मना गणतंत्र दिवस

  • खुशी के मौके पर खूब बंटे लड्डू और जश्न में डूबे उपस्थित जन

विजय श्रीवास्तव

लखनऊ। देश का 75वॉ गणतंत्र दिवस देश व प्रदेश मे बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लखनऊ मे सरकारी  गैर सरकारी सभी संस्थाओं मे झंडारोहण के बाद मिष्ठान वितरण एवं तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं साऊथ सिटी केआशीर्वाद सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल व आशियाना के ओमी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल मे झंडा रोहण वरिष्ठ पत्रकार विजय श्रीवास्तव ने किया, आशीर्वाद हास्पिटल मे उक्त अवसर पर डॉ. रवि श्रीवास्तव, डॉ. अंशू श्रीवास्तव,डॉ. आदर्श श्रीवास्तव, डॉ. प्रितिका श्रीवास्तव, डॉ. नेहा आई सर्जन, विजय सिंह,  नीलेश, निधि,पिंटू , तुषार, गार्ड सहित सभी मेल फीमेल स्टाफ मौजूद रहे।

झंडारोहण के बाद मिष्ठान वितरण एवं अपने डूयूटी समय मरीजों व तीमारदारों के प्रति नम्रता व जिम्मेदारी से सेवा देखरेख करने वाले पॉच स्टाफ को सेवा प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित करने की घोषणा हास्पिटल प्रबंधक द्वारा की गयी। कार्यक्रम के अंत मे ओनर डॉ. रवि श्रीवास्तव ने सभी को राष्टि के प्रति समर्पण व राष्ट्र को और समृद्धि बनाने को प्रेरित किया।

वहीं ओमी सुपरस्पेशलिटी क्लिनिक एवं हास्पिटल पकरी पुल के पास आशियाना मे झंडारोहण के बाद ओनर डॉ. अभिषेक सिंह आर्थो, डॉ. एकता, डॉ. योगेश सिंह , डॉ. गरिमा सिंह डेन्टिस्ट व स्टाफ मधुसूदन शुक्ला, आशीष, अंकित, सुनीता, मरीजों व तीमारदारों आदि मे मिष्ठान वितरण के बाद सभी आगन्तुकों का आभार ज्ञापित किया गया। डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा मेडिकल पेशा सेवा समर्पण विश्वास की वचनबद्धता है हमे हरहाल मे इसकी पाकीजगी विश्वस्नीयता बनाये रखना है। बंग्लाबाजार स्थित उद्यान हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड अस्पताल के निदेशक डॉ मुकलेश गुप्ता ने झंडारोहण किया उक्त अवसर पर हास्पिटल के सभी मेल फीमेल स्टाफ मौजूद रहे।

PGI स्थित तेलीबाग के यादव कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार संगठन व युवा दस्तखत साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक वरिष्ठ पत्रकार भाई संजय सिंह ने झंडारोहण करके मिष्ठान वितरण किया जिसमे संस्था के सभी पदाधिकारी अशोक कुमार, अनिल यादव,पवन सोनी, मदन यादव, एडवोकेट चंद्रभान यादव सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  थाना PGI, पुलिस चौकी उतरठिया, चौकी वृंदावन आदि सुरक्षा निकायों सहित शिक्षण संस्थानों, बिद्दुत कार्यालय वृंदावन,  नगरनिगम कार्यालय, सभी राष्टिकृत बैंकों, PGI के अग्निशमक के इंस्पेक्टर मंगलदीप, क्षेत्र के पार्षदों आदि ने हर्षोल्लास के साथ झंडारोहण करके मिष्ठान वितरण किया।

Central UP

दुस्साहस: मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से युवक पर किया हमला

ट्रामा सेंटर में भर्ती, हालत गंभीर नामजद हमलावर सलमान गिरफ्तार ए अहमद सौदागर लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में बीते दिनों हुई घटना का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि इसी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदन टोला में मंगलवार रात करीब दस बजे घर के बाहर टहल रहे 17 वर्षीय प्रियांशु के ऊपर बदमाशों ने धारदार हथियार […]

Read More
Central UP

एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन ने किया इन हस्तियों को सम्मानित

नवरात्रि के अवसर पर ‘एंजेल’ ने किया वार्षिकोत्सव व होली मिलन समारोह एल्डिको तिराहे पर हुआ आयोजन, लोगों ने एक दूसरे को जमकर दी बधाई ए अहमद सौदागर लखनऊ। समाज के लिए कुछ कर गुजरने वालों का सम्मान भी समाज में कुछ कर रहे लोग ही करते हैं। कहा भी जाता है समाज तब मजबूत […]

Read More
Central UP

भारतीय नववर्ष प्रकृति-विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित: मिथिलेशनंदनी शरण

नववर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में नववर्ष आयोजन का समापन खाटूश्याम परिसर में आज प्रकृति के करीब ही रहकर मनुष्य वर्तमान में खुद को सुखी रख सकता है: रामाशीष नया लुक डेस्क लखनऊ। भारतीय नववर्ष प्रकृति विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित है कि किस प्रकार सूर्य की गति से और देश काल की […]

Read More