हिंदी फिल्म क्रैश बूम बैंग की शूटिंग पूरी कर मैनपुरी लौटे हीरो भैया

  • नई फिल्म साइन की हीरो भैया ने ,जल्द अयोध्या में शूटिंग
  • उत्तर प्रदेश में फिल्मों के विकास के मिशन को लेकर लगातार सक्रिय हीरो भैया

लखनऊ।  हिंदी फिल्म क्रैश बूम बैंग की शूटिंग पूरी कर मैनपुरी लौटे फिल्म अभिनेता एवं जन समस्या मेला समिति भारत संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया ने मैनपुरी में पत्रकार वार्ता कर तमाम जानकारियां साझा की। प्रेस वार्ता कर उन्होंने बताया कि मैनपुरी व सैफ़ई में जिस फिल्म की शूटिंग तमाम दिग्गज कलाकारों के साथ की गयी थी अब वह फिल्म की शुटिंग पूरी हो चुकी है। हीरो भैया ने कहा कि 20 वर्षों की मेहनत रंग लाई और जब लगभग 400 लोगों की यूनिट मुंबई से लाकर मैनपुरी एवम सैफई में शूटिंग की गई तो नजारा देखने के लिए हमारे आसपास के लोगो की भीड़ देखनो को बन रही थी।

उन्होंने कहा अब मैनपुरी व आसपास के जिलों में हम फिल्म निर्माण कार्य को आगे बढ़ायेंगे ताकि यहां के लोगो को रोजगार के विकल्प भारी मात्रा में सामने आये और फिल्मो के निर्माण कार्य मे करोडो खर्च होने वाली लागत हमारे लोगो तक मेहनताना के रूप में पहुचे। उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टी में देश भर के सिनेमाघरों में मैनपुरी दिखेगी। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यह भी जानकारी साझा की कि अब उन्होंने एक और नई फिल्म साइन की है जो की उरियल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।

इस फिल्म में वह बतौर मुख्य अभिनेता नजर आएंगे , फिल्म के निर्देशक इंद्रजीत सिंह पाजी हैं । जबकि फिल्म के निर्माता अमित कुमार है। फ़िल्म के बाकी के कलाकारों का चयन किया जा रहा है साथ ही साथ पठकथा पर काम चल रहा है और जोरों से शूटिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है। सतेन्द्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया इससे पहले हिंदी धारावाहिक चाचा चौधरी एवम शरारत में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं । हिंदी फिल्म जिला कन्नौज , एक तेरा साथ , रायफल गंज , इंतक़ाम द परफेक्ट गेम सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है। उनकी आगामी फिल्मों में क्रेश बूम बैंग , अंकगणित , अनाम शामिल है। इस अवसर पर अवलेन्द्र सिंह , अमर मिश्रा , अभय कुमार , सुधीर कुमार शैलेन्द्र सिंह एवम अन्य लोग मौजूद रहे।

Entertainment

द साबरमती रिपोर्टः समाज, राजनीति और मीडिया का सच

संजय तिवारी विवेक अग्निहोत्री को कश्मीर फाइल्स से भी दमदार कॉन्टेंट परोसने वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट अब सभी के सामने है। अद्भुत और रोंगटे खड़े करने वाला सच। कथित मेन स्ट्रीम नेशनल मीडिया का चेहरा भी बहुत अच्छे से बेनकाब हो गया है। 2014 के बाद देश में गोदी मीडिया जैसी गालीनुमा कुछ गंदा […]

Read More
Entertainment

जानिए क्या है ‘डंकी’ के पीछे की कहानी और इसमें छिपे जज़्बात!

मुंबई। डंकी का असली मतलब क्या है? इसका अर्थ है गैर कानूनी रूप से की जाने वाली यात्रा, जिसके जरिए लोग अपने देश से बाहर निकलने के लिए दुनिया भर की सरहदों को पार करते हैं। यह उन अनकहे सपनों और कोशिशों का आईना है जिसे लोग बेहतर ज़िंदगी की तलाश में अपनाते हैं। ट्रैवल […]

Read More
Entertainment

आईफा रॉक्स 2024: आईफा फेस्टिवल 2024 का शानदार समापन  

मुंबई। आईफा रॉक्स 2024 में आईफा फेस्टिवल का समापन अद्भुत रहा। अबू धाबी के यास आइलैंड पर संगीत, ग्लैमर और स्टार पॉवर ने चार चाँद लगा दिए। भारतीय सिनेमा की दिग्गज हस्तियाँ इस फेस्टिवल में शामिल हुईं, जिससे आईफा की वैश्विक पहचान और भी अधिक मजबूत हो गई। इस बार आईफा रॉक्स की मेजबानी सिद्धांत […]

Read More