- CM हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पूछताछ के लिए गई है ED,
रंजन कुमार सिंह
रांची/नई दिल्ली। जमीन घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ED की एक टीम आज सुबह सात बजे जब दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची तो वह घर से गायब मिले। कहा जा रहा है कि सोरेन आधी रात तक घर में ही थे। लेकिन किसी अज्ञात जगह पर चले गए। उनके मौजूदा लोकेशन का अभी ED को पता नहीं है। झारखण्ड में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम राजधानी दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची है। हेमंत सोरेन के दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके शांति निकेतन आवास पर पहुंची ED की टीम उनसे जमीन घोटाले में पूछताछ करना चाहती हैं।
सूत्रों की मानें तो इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। उनके आवास के बाहर और अंदर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। हेमंत सोरेन से पहले भी पूछताछ हो चुकी है और ED ने राँची में सात घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कुछ दिन पहले दसवां समन जारी कर उन्हें 29 या 31 जनवरी को पेश होने को कहा था। ये भी कहा था अगर वह पेश नहीं होंगे तो खुद ED की टीम उनसे पूछताछ के लिए पहुंचेगी। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नया समन जारी किए जाने के बाद सोरेन अचानक दिल्ली रवाना हो गए थे। इधर राँची स्थित ED ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
राँची में कांके रोड स्थित CM आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही राजभवन की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने 13 जनवरी को झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 8वां समन जारी कर उनसे 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच मामले में पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने को कहा था। इससे पहले वह 7वें समन पर ED के सामने पेश नहीं हुए थे। ED के समन का जवाब देते हुए सीएम सोरेन ने कहा था कि केंद्रीय जांच एजेंसी 20 जनवरी को उनके आवास पर उनका बयान दर्ज कर सकती है।