झारखण्ड: ED बुधवार को CM आवास में चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन से करेगी पूछताछ,

  • सुरक्षा को लेकर प्रशासन चौकस

नया लुक ब्यूरो

रांची। ED झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दूसरी बार CM आवास जाकर पूछताछ करेगी। दूसरी तरफ ED ऑफिस से लेकर CM आवास तक की सुरक्षा व्यस्था  को पुख्ता करना पुलिस की जिम्मेदारी होगी। राँची जमीन घोटाले में दिल्ली में हुई CM घेराबंदी के बाद बुधवार को यानि कल CM से होने वाली पूछताछ बेहद अहम है।  जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED बुधवार को दिन के एक बजे से पूछताछ करेगी। CM ने ED के जांच पदाधिकारी को ई मेल भेजकर CM आवास में आकर पूछताछ करने का वक्त दिया है। CM का मेल प्राप्त होने के बाद एजेंसी ने एक बार फिर राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखकर सूचित किया है कि ED की टीम दिन के 1 बजे CM आवास जाएगी, ऐसे में वे सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें।

ED द्वारा CM से पूछताछ करने को लेकर राँची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद राजधानी में 1800 पुलिस बल की तैनाती की गई है।इसके अलावा चार कंपनी आरएएफ की भी तैनाती राँची में की जा रही है।साथ ही अलग अलग जगहों से 14 डीएसपी रैंक के अधिकारी CM हाउस और उसके आसपास तैनात किए गए हैं। मौके पर कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए सीधे तौर पर राँची डीसी, एसएसपी और सिटी एसपी को मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास शांति निकेतन से ईडी को 36.34 लाख रुपये नगद मिले हैं। ED ने दिल्ली में छापेमारी के बाद इस बात का खुलासा किया है। ED अधिकारियों के मुताबिक ये पैसे एक बैग में अलमीरा में रखे हुए थे। ED का दावा है कि जांच के क्रम में मौके से जमीन घोटाले से ही जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। इन दस्तावेजों को ईडी काफी अहम मान रही है।

जानकारी के मुताबिक जब्त दस्तावेजों में कई नए साक्ष्य मिले हैं. CM के दिल्ली आवास से एक बीएमडब्लू कार भी जब्त किया गया है। कार एक निजी कंपनी के नाम पर है। कंपनी के मालिक अनीश अग्रवाल नाम के व्यक्ति हैं। ईडी की टीम अनीश अग्रवाल के साथ CM हेमंत सोरेन के संबंधों की भी जांच कर रही है। बुधवार को ED की टीम रांची जमीन घोटाले से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ तो करेगी ही, साथ ही दिल्ली से मिले नए सुरागों पर भी CM से पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि पहली बार मुख्यमंत्री से इस केस में 20 जनवरी को पूछताछ हुई थी, तब ईडी ने 18 सवाल पूछे थे। ईडी ने बड़गाईं स्थित जिस 8.46 एकड़ जमीन के विषय में CM से सवाल पूछा था, CM ने उस जमीन को भूईंहरी जमीन बताया है। CM हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस जमीन पर उनका कब्जा नहीं है और किसी पाहन परिवार का उस जमीन पर पांच दशकों से कब्जा है, जमीन उनकी नही है।

Jharkhand

महाकुंभः घर लौट रहे झारखण्ड के 30 से अधिक लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार, चालक की थकान और झपकी बनी दुर्घटनाओं की वजह रास्ते में जाम के झाम के कारण नहीं मिला आराम, कइयों के घर उजड़े नया लुक ब्यूरो, रांची। महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे कई परिवारों के सदस्य अपने घर नहीं पहुंच सके। रास्ते में हुए भीषण सड़क हादसों में उनकी मौत हो गई। […]

Read More
homeslider Jharkhand

झारखण्ड: सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण मईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा,

बैंक के एक ही खाते से दिए गए 95 एप्लिकेशन सभी फर्जी आवेदानों में पश्चिम बंगाल के यूसुफ के बैंक खाते का इस्तेमाल नया लुक ब्यूरो रांची। प्रायः रोज मीडिया में मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी का खुलासा हो रहा है। सबसे ज्यादा शिकायत बोकारो जिले से आ रही है। उपायुक्त ने मामला दर्ज कराया […]

Read More
homeslider Jharkhand

बेशर्मी की हद पारः… जब प्रेिंसिपल ने ही उतरवा दी छात्राओं की शर्ट, मचा बवाल

धनबाद में प्रिंसिपल ने छात्राओं की उतरवा दी शर्ट, अभिभावकों में आक्रोश, सड़क पर उतरे राजनीतिक दल, लीगल ऑथोरिटी ने दिए जांच के आदेश,, प्रिंसिपल का कमरा सील, रंजन कुमार सिंह रांची/ धनबाद । झारखंड में धनबाद के डिगवाडीह स्थित कार्मल स्कूल में हुई घटना ने अभिभावकों को झकझोर कर रख दिया है। आरोप है […]

Read More