
लखनऊ। तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को कहा कि अगर कांग्रेस TMC के साथ गठबंधन चाहती है। तो उसे CPM से रिश्ता तोड़ना होगा। CM ममता ने आगे कहा कि कांग्रेस ने सीट के बंटवारे को लेकर बातचीत के दौरान दो सीटों के लिए TMC की पेशकश को ठुकरा दिया था, लेकिन उन्हें अब एक सीट भी नहीं मिलेगी। (BNE)