- कृष्ण लीला के विभिन्न प्रसंगो मे डूब गये श्रोता
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। पीजीआई के वृन्दावन योजना में अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित सप्त दिवशीय श्रीमद् भागवत कथा का हवन यज्ञ एवं विशाल भण्डारे के साथ बुधवार को समापन हो गया। कथा वाचक ने अपने संबोधन मे कहा कि भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा वृन्दावन योजना सेक्टर 5ई तुलसा देवी पार्क में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का बुधवार को समापन किया।
वहीं कथा के समापन पर वृन्दावन धाम से पधारे कथा वाचक प.रामशरण शास्त्री ने श्रीकृष्ण लीला की महिमा सुनाई साथ ही लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने की अपील की कथा समापन के बाद विधि विधान से हवन और यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति डाली दोपहार बाद समस्त कालोनी वासियों ने शारीरीक मांसिक,आर्थिक सहयोग प्रदानकर विशाल भण्डारे का आयोजन किया जो देर रात प्रभु हरि ईच्छा तक चलता रहा। जिसमें हजारों की संख्या में शहर एवं कालोनी के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
उक्त धार्मिक कथा को सकुशल सम्पन्न करवाने मे कालोनी के दर्जनों लोगों के साथ अवध वृन्दावन डेवलपमेंट के अध्यक्ष एस के द्विवेदी, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष सोनाली गुप्ता, अवधेश गुप्ता, सचिवालय कर्मी शिव मगन सिंह, रमेश ओझा(भागवत जी), शत्रुघ्न कुमार,दीपक भट्ट, सरनाम वर्मा, उमाशंकर बाजपेयी, मुसीर अहमद, आनंद पण्डित, जितेन्द्र तिवारी, लाल, सोनू सिंह समेत भजन कीर्तन गायिका प्राची टीम के साथ मौजूद रही।