सैंटियागो। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने शनिवार को कहा कि वालपराइसो क्षेत्र में आग लगने से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब तक आग में 40 लोग मारे गए हैं और छह अन्य की चिकित्सा केंद्रों में जलने से मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा बढ़ेगा। चिली सरकार ने आग से निपटने के लिए शनिवार रात नौ बजे से रविवार सुबह दस बजे तक वालपराइसो क्षेत्र में क्विलपुए, विला एलेमाना, वीना डेल मार और लिमाचे कम्यून्स पर कर्फ्यू लगा दिया।
स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि राजधानी से लगभग 120 किमी उत्तर-पश्चिम में क्विलपुए और विला एलेमाना में 1200 से अधिक घर नष्ट हो गए हैं, जबकि पूरे वालपराइसो क्षेत्र में कम से कम 9,000 हेक्टेयर भूमि आग से नष्ट हो गई है। बोरिक ने शुक्रवार रात को वालपराइसो क्षेत्र में आपदा के लिए अतिरिक्त संसाधनों को तैनात करने और सेना के हस्तक्षेप की अनुमति देने के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी। (वार्ता)