मलिहाबाद: तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर लल्लन सहित दो गिरफ्तार

  • फरार अन्य कातिलों की पुलिस को तलाश

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। मलिहाबाद में रिश्तों को कलंकित कर दो गज जमीन को लेकर भतीजी फरहीन सहित तीन लोगों के ऊपर गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुलाने वाले हिस्ट्रीशीटर लल्लन ख़ान उर्फ सिराज व उसके बेटे फराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस सनसनीखेज मामले में अभी अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस का दावा है कि फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

ये भी पढ़ें

मलिहाबाद: सरेआम ताबड़तोड़ कर विरोधी पक्ष के एक महिला सहित तीन को भून डाला

घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर लल्लन ख़ान अदालत में सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे, लेकिन उनकी चालाकी नहीं चल सकी और पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा। बताते चलें कि शुक्रवार को जमीन  विवाद को 70 वर्षीय  लल्लन उर्फ सिराज ने बेटे फराज के साथ मिलकर 40 वर्षीय फरहीन, 15 वर्षीय बेटे हंजला व मुनीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार को इस सनसनीखेज मामले को लेकर पूरा क्षेत्र  गोलियों की गूंज से थर्रा उठा था।  बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, जिसका मुख्य आरोपी 70 वर्ष का एक ऐसा अपराधी है जिसने बेटे के साथ मिलकर अपने ही रिश्तेदारों को मौत की नींद सुला दिया था।

बताया जा रहा है कि क़ातिल का नाम लल्लन खान उर्फ सिराज खान है, उसे लोग गब्बर खान के नाम से भी जानते हैं। इस हत्याकांड का CCTV फुटेज भी सामने आया था, जिसमें 70 वर्षीय का लल्लन खान ने गोली चलाई थी। लल्लन खान पहले से ही हिस्ट्रीशीटर रहा है। उसके खिलाफ पुलिस थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। घटना का जो CCTV फुटेज सामने आया था, उसमें लल्लन खान के गोली चलाने के बाद उसका बेटा फराज बंदूक अपने हाथ में ले लेता है और घर के दरवाजे पर जाकर दूसरी गोली चलाते हुए तीनों को भून डाला।

ये भी पढ़ें

सनसनी: जमीन की लालच में बह रहा खून

तिहरे हत्याकांड  का मुख्य आरोपी लल्लन खान के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और वह अपने दौर का खूंखार बदमाश रह चुका है और 1980 के दशक में उसकी तूती बोलती थी। बताया जा रहा है कि तांगा चलाने वाले अपराधी की तरह किसी समय लल्लन भी घोड़े से चलता था और खुद को गब्बर सिंह कहलाना ही पसंद करता था। बताया जा रहा है कि वर्ष 1985 में उसके घर कई असलहे बरामद हुए थे। उन असलहों को एक दरी पर रखकर उसके साथ एक फोटो खींची गई थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इतने मुकदमे होने के बावजूद लल्लन खान का लाइसेंस कैसे बना। पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर लल्लन ख़ान उर्फ सिराज व बेटे फ़राज़ को गिरफ्तार कर लिया।

Central UP

आज से नहीं कई दशक पहले से यूपी खाकी वर्दी रही सवालों के घेरे में

मानवाधिकार का निर्देश पुलिस के ठेंगे पर, कोई आदेश नहीं मानती पुलिस खत्म होने लगा पुलिसिया इकबाल, कई बार जनाक्रोश भी पड़ता है भारी दलित अमन गौतम, मोहित पांडेय या फिर वीरेंद्र कांड ये सिर्फ बानगी भर ए अहमद सौदागर लखनऊ। हाईटेक पुलिसिंग का डंका बजाने वाली मित्र पुलिस भले ही खुद को सफाई देती […]

Read More
Raj Dharm UP

आखिर जेल में हो रही बंदियों की मौत का जिम्मेदार कौन!

बगैर पैसा दिए नहीं होता बंदियों का जेल अस्पताल में उपचार शासन और मुख्यालय की लापरवाही से हो रही मौतें जेलों पर तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट के नहीं होते तबादले एक ही जेल पर 10-15 साल से जमे डॉक्टर फार्मासिस्ट राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम […]

Read More
Raj Dharm UP

झांसी जेल प्रशासन ने विकलांग बंदी को भेजा तन्हाई बैरक

जेलर के उत्पीड़न और उगाही से जेल के बंदी त्रस्त आईजी जेल को पत्र भेजकर लगाई न्याय दिलाने की गुहार राकेश यादव लखनऊ। झांसी जेल में घटनाओं के बाद कार्यवाही नहीं होने से जेल अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। विकलांग बंदी से पैसे की मांग पूरी नहीं होने पर जेल प्रशासन के अधिकारियों ने बंदी […]

Read More