
- राजस्व विभाग का उपनिरीक्षक गिरफ्तार
रंजन कुमार सिंह
रांची। हेमंत सोरेन के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने इसी कथित जमीन घोटाले में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ‘अवैध भूमि’ हासिल करने में हेमंत सोरेन की सहायता की है। झारखंड राजस्व विभाग में उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद कथित तौर पर भू-माफिया के साथ काम करते थे, उन्हें जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है।
आरोपी भानु प्रताप की रिमांड पर सुनवाई कल यानि सोमवार को होने वाली है, जहां उनकी हिरासत की अवधि निर्धारित करने के लिए कानूनी कार्यवाही तय की जाएगी। प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर जारी प्रोडक्शन वारंट के अनुपालन में भानु प्रताप को अदालत में पेश किया।
सूत्रों के अनुसार बताया कि हेमंत सोरेन जो प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं, उन्होंने भानु प्रताप की मदद से लगभग 8।5 एकड़ भूमि अवैध रूप से हासिल की है। भानु प्रताप का झारखंड में भू-माफिया से संबंध है। जांच एजेंसी ने इस भूमि घोटाले मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।
जांच एजेंसी ED को अपनी जांच में पता चला कि जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में भानु प्रताप प्रसाद ने सक्रिय रूप से अन्य लोगों के साथ अवैध तरीके से संपत्ति हासिल करने की साजिश में शामिल थे। इस मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हैं। जांच के दौरान भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल को जब्त किया गया था और हिसारत के वक्त उनके सामने मोबाइल के डाटा को निकाला गया, जिसमें उनके तार सोरेन से जुड़ रहे थे।