12 वर्षीय बालक की हत्या कर लाश पत्तों से छुपाया

  • मां की नामजद तहरीर पर दो आरोपी पुलिस हिरासत मे ,
  • जिला प्रशासन एलर्ट मोड मे, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील 
  • विधायक के तत्परता की सर्वत्र हो रही सराहना

विजय श्रीवास्तव 

लखनऊ/सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थनगर के कठेला समय माता थाना क्षेत्र के पचपेड़वा का रहने वाला 12 वर्षीय बालक श्यामसुंदर पुत्र स्व.रामसुमेर की लाश गांव के बाग में सागौन के पत्तों से ढ़का हुआ मिला है। किशोर की माता ने गांव के दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थनापत्र दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया और दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया है। परिजनों के मुताबिक श्यामसुंदर दोपहर में अपने खेत की रखवाली करने गया था।

जब वह काफी देर तक घर नहीं आया तो घर वालों ने गांव के लोगों के साथ उसकी तलाश शुरू किया।रविवार की रात लगभग 10 बजे जैसे ही मृतक श्यामसुंदर की लाश पत्तों से ढका हुआ मिला।तो तुरंत ही मौके पर मौजूद गांव के ही रहने वाले जिला पंचायत सदस्य दिलीप कन्नौजिया ने शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा को इसकी सूचना दिया। सूचना मिलते ही विधायक ने तुरंत बस्ती आईजी आरके भारद्वाज, सिद्धार्थनगर एसपी प्राची सिंह व एसओ संतोष कुमार सिंह से बात कर मामले की जानकारी दिया।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी वह लगातार गांव के लोगों व पुलिस के संपर्क में बने रहे। उन्होंने आईजी व एसपी से शीघ्र ही मामले के खुलासे के लिए कहा। श्यामसुंदर की माता ममता देवी ने गांव के ही अमीरुल्लाह व अतीउल्लाह पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ करने के बाद दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।घटना की सूचना मिलने पर रविवार की देररात एसपी प्राची सिंह व एएसपी सिद्धार्थ घटनास्थल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ किया। इस संबंध में कठेला समय माता थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि श्यामसुंदर की मां की तहरीर पर दोनों नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

कठेला समय माता थानाक्षेत्र के पचपेड़वा गांव में रविवार को सागौन के बाग में मिले श्यामसुंदर राजभर(12) पुत्र स्व.रामसुमेर की लाश पीएम होने के बाद जब गांव पहुंचा तो परिजनों व ग्रामीणों ने बिना आर्थिक सहायता के आश्वासन के अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। ग्रामीणों ने एसडीएम को मौके पर बुलाने व शोहरतगढ़ विधायक से बात करवाने की मांग किया।जिसके बाद इटवा तहसीलदार रवि कुमार यादव ने इटवा एसडीएम राहुल सिंह से बात कर उन्हें ग्रामीणों की मांग के बारे में बताया।जिसके बाद एसडीएम भी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों की मांग पर शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा से फोन पर स्पीकर आन कर बात किया। विधायक व SDM ने परिजनों को हर संभव आर्थिक मदद शासन से दिलवाले का आश्वासन दिया। उसके बाद लाश का अंतिम संस्कार किया गया। घटना को लेकर छेत्र मे सनसनी सहित तरह तरह कीअफ़वाहें तैर रही हैं।

Raj Dharm UP

SGPGI इलाके में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली से लंगड़ा हुआ एक लाख का इनामी लुटेरा

इससे पहले चार बदमाशों को दबोच चुकी है पुलिस, अबकी बार हुई मुठभेड़ विकासनगर क्षेत्र सर्राफा कारोबारी के मुनीम से छह लाख रुपए की हुई थी लूट ए अहमद सौदागर लखनऊ। SGPGI थाना क्षेत्र में बुधवार शाम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों और एसटीएफ के बीच  मुठभेड़ हो गई। पुलिस की […]

Read More
Raj Dharm UP

एक बार फिर खुली कानून-व्यवस्था की पोलः खबर पढ़कर फट जाएगा कलेजा

सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर विरोधी पक्ष के तीन सगे भाइयों को भून डाला मामूली विवाद में हुआ खौफनाक मंजर एक ही परिवार मे तीन लोगों की हत्या से दहला जनपद फतेहपुर अखरी गांव में हुई घटना का मामला, पुलिस मौके पर ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के फतेहपुर जिले में फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

तैयारी: सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे आटो रिक्शा और ई-रिक्शा पर कसेगा शिकंजा

इतनी घटनाओं के बाद भी लखनऊ कमिश्नरेट की नहीं टूटी कुम्भकरणी नींद महिलाओं एवं अन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए एसपी उन्नाव ने शुरू की पहल ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में बहू बेटियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की नींद नहीं टूटी, लेकिन […]

Read More