भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाया गया एक पिकअप मछली बुटवल में बरामद

  • DIG कुवेर कांडयाल की पहल पर पकड़े गए मछली तस्कर

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के बुटवल शहर में पुलिस ने भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाया गया एक पिकअप मछली बरामद किया है। बरामद मछली का वजन दो हजार किग्रा है जिसकी की साढ़े 5 लाख रुपए बताया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने पिकअप और उसके साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि बीती रात बुटवल उप महानगरपालिका स्थित सिद्धार्थ कैंपस क्षेत्र हाट बाजार लाइन के पास से लु 2 च 3329 नंबर की एक पिकअप गाड़ी को पुलिस अपने नियंत्रण में लेकर जब जांच की तो उसमें ढेर सारी मछलियां बरामद हुईं। पुलिस ने पिकअप सहित गाड़ी चालक और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। रूपंदेही जिले में मछली की इतने बड़े पैमाने पर बरामदगी की यह पहली घटना है।

इस संबंध में बुटवल के डीएसपी विजय राज पंडित ने मीडिया को बताया कि पिकअप गाड़ी में दो हजार किग्रा से ज्यादा मछली तस्करी कर लाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रहरी कार्यालय दांग व इलाका प्रहरी कार्यालय बुटवल की संयुक्त टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर गाड़ी को नियंत्रण में लिया है। इस सिलसिले में मछली सहित गाड़ी तथा तस्कर सझार पछिया व चालक शिव कुमार यादव को भी हिरासत में ले लिया गया है। डीएसपी पंडित ने बताया कि तस्कर सझार पछिया का उपनाम “विश्व” है जो भारत का एक चर्चित तस्कर है और भारत का निवासी है। उन्होंने बताया कि इन सभी को इलाका प्रहरी कार्यालय बुटवल में रखा गया है जहां तस्करों से पूछताछ जारी है। गाड़ी में आइस बाक्स में रखी गई मछलियां जीवित नहीं है। चालक और तस्कर ने जो बिल दिखाया है उसमें कपिलवस्तु के रास्ते मछली लदी गाड़ी को बुटवल लाया दर्शाया गया है। इस बारे में जांच चल रही है।

बता दें कि इससे पहले रूपंदेही जिले के भैरहवा भंसार कार्यालय के अधिकारियों ने भारत से तस्करी कर फर्जी कागजात के सहारे नेपाल ले जाया गया मछली से लदा ट्रक पकड़ा था। बुटवल में मछली की इतनी बड़ी बरामदगी को लेकर लुंबिनी प्रदेश प्रहरी प्रमुख डीआईजी कुवेर कंडायत के सख्त हिदायत के बाद उनकी पहल पर इतनी बड़ी मात्रा में मछलियों की बरामदगी हुई है। डीआईजी का कहना है कि भारत से नेपाल अवैध रूप से हो रही मछलियों की तस्करी सीमा पर विभिन्न नाकों पर सेटिंग का नतीजा है। सेटिंग के वजह से यह तस्कर जल्दी पकड़ में नहीं आते हैं।

बताया गया है कि नेपाल का रूपंदेही जिला मछली पालन का हब है। जहां से देश के बड़े शहरों और छोटे कस्बों तक इनकी खपत है। यहां के मछली किसानों को मछली व्यवसाय से काफी लाभ होता है परन्तु भारत से हो रही मछली तस्करी ने इनकी कमर तोड़ दी है। भारत से नेपाल को कपिलवस्तु,रूपंदेही और पश्चिमी नवलपरासी जिले में भारतीय सीमा के रास्ते बड़े पैमाने पर मछलियों की तस्करी आज भी हो रही है। हालांकि तस्कर गिरोह द्वारा पकड़ी गई। मछलियों को छुड़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है और इससे संबंधित नेपाली भंसार का बिल दिखा रहे हैं।

Purvanchal

महराजगंज की सांची अग्रवाल को मिला “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार”

नई दिल्ली में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित महराजगंज की सांची अग्रवाल के नाम हैं दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, CM योगी भी कर चुके हैं तारीफ उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज। यूपी के महराजगंज जिले के सिसवा बाजार की रहने वाली सांची अग्रवाल के साथ-साथ 17 अन्य बच्चों को आज नई दिल्ली में “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय […]

Read More
Purvanchal

जहां सड़क बनाना ही कठिन था वहां योगी सरकार ने बना दिया एक्सप्रेसवे

CM योगी के दृढ़ संकल्प की नजीर है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का अब तक 98 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा नए साल में होगा इस शानदार रोड इंफ्रास्ट्रक्चर का उद्घाटन गोरखपुर । लो लैंड के कारण जहां सामान्य सड़क बनाना ही दुरूह था, वहां योगी सरकार ने एक्सप्रेसवे बना दिया है। यह […]

Read More
Purvanchal

प्रयागराज में आगामी कुंभ मेला और शांति व्यवस्था को लेकर सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक

उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज। सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी कुंभ मेला एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत चौकी सोनौली थाना सोनौली पर भारत व नेपाल के सीमावर्ती पुलिस अधिकारीयों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें भारत नेपाल के आपसी संबंधों एवं विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। उक्त गोष्ठि में मुख्य रूप […]

Read More