उमेश चन्द्र त्रिपाठी
CIT कंप्यूटर वर्ल्ड नौतनवां में अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर सतीश आनंद की पब्लिक स्पीकिंग सार्वजनिक भाषण के चार दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर आज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का CIT कम्प्यूटर वर्ल्ड के प्रबन्धक राजीव शर्मा ने माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी लोग अपने लक्ष्य को निर्धारित कर कड़ी मेहनत और लगन के साथ उस पथ पर अग्रसर रहिये निश्चित रूप से आप लोग को सफलता प्राप्त होगी।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला कार्यसमिति के सदस्य जीतेन्द्र जायसवाल,राधेश्याम सिंह,सभासद धर्मात्मा जायसवाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।