उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। ग्राम पंचायतों में सेक्रेटरी की तैनाती के लिए सोमवार को जिलाधिकारी के सामने हुई परीक्षा में पांच सेक्रेटरी तो सफल हो गये लेकिन सेक्रेटरी संघ के अध्यक्ष ही जिलाधिकारी के सवालों का सामना नहीं कर पाए और परीक्षा में फेल हो गये। फेल होने के कारण सेक्रेटरी संघ के अध्यक्ष को कलस्टर का आवंटन नही किया गया। अब इस मामले की चर्चा जोरों पर है।
प्राप्त समाचार के अनुसार रिक्त ग्राम पंचायत क्लस्टरों में ग्राम सचिवों की नियुक्ति हेतु कुल 31 सेक्रेटरी को बुलाया गया था। इसमें निचलौल ब्लाक से अपना तबादला करवा कर फिर सदर ब्लाक में आए संघ के अध्यक्ष का भी नाम था। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा उनका टेस्ट होना था।
जिसमे पांच सेक्रेटरी तो टेस्ट में पास हो गए लेकिन संघ के अध्यक्ष डीएम द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब से संतुष्ट नही हो सके इस नाते उनको कलस्टर का आवंटन नही हो सका। आवंटन के लिए रिक्त पड़े ग्राम पंचायतों का नाम मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से फिर दोबारा भेजा जायेगा। उसके बाद पुनः उनको जिलाधिकारी के सामने परीक्षा में बैठना होगा और अपने आप को बेहतर साबित करना होगा। उसके बाद ही उनको ग्राम पंचायतों का कलस्टर आवंटन किया जायेगा।