अनुपस्थित रहती है शिक्षिका रजिस्टर रहता है दुरुस्त

  • शिकायतों के बाद हुआ खुलासा,
  • प्रधानाध्यापक ने अपने को फंसते देख किया अनुपस्थित

आयुष मौर्य

धौरहरा खीरी। ईसानगर विकास क्षेत्र में जिम्मेदारों से सांठ-गांठ कर बेसिक के स्कूलों में किस तरह सर्व शिक्षा अभियान का मखौल उड़ाकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब क्षेत्र के एक स्कूल में तैनात शिक्षा मित्र और उसके पति के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दिए गए शिकायती पत्रों में पति ने शिक्षामित्र पर बिना स्कूल में आए बिना बच्चों को पढ़ाए ही वेतन लेने का आरोप लगाया है।

आरोप यह भी है कि उपस्थित पंजिका में कालम खाली रहने के बाद आने पर उपस्थित दर्ज कर दी जाती रही है। मामले में शिकायत किए जाने के बाद प्रधानाध्यापक ने महिला शिक्षामित्र के खाली पड़े कालमों में अनुपस्थित दर्ज कर दिया। जबकि अन्य मामलों में स्कूल आने पर शिक्षामित्र खाली पड़े कालमों में अपने हस्ताक्षर बना दिया करती थी। ईसानगर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौरिया बरारी में सुमन झा शिक्षामित्र हैं। जो विद्यालय न आकर जिला मुख्यालय स्थित अपने मकान में रहती हैं।

शिक्षण कार्य के दौरान स्कूल में अध्यापक उपस्थित पंजिका में कालम खाली रखें जाते हैं। आने पर शिक्षामित्र सुमन झा खाली पड़े कालमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर देती है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद पति अरविन्द नाथ झा ने बीएसए सहित उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र दे आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी सुमन झा गांव के प्राथमिक विद्यालय गौरिया बरारी में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत हैं जो बीते चार वर्षों में कभी कभार ही स्कूल आई है। स्कूल की उपस्थिति पंजिका में कालम खाली रहते थे। महीनों बाद आने पर सुमन झा अपने हस्ताक्षर बना देती थी।

आरोप है कि बीते दिनों जनवरी माह में भी शिक्षामित्र सुमन झा की दिनों तक विद्यालय नहीं आई और अध्यापक उपस्थित पंजिका में कालम खाली पड़े रहे। जिसकी शिकायत BSA से किए जाने के बाद अपने को फंसते देख इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने अध्यापक उपस्थित पंजिका पर अनुपस्थित दर्ज कर दिया। जब कि इससे पहले खाली पड़े कालमों में शिक्षामित्र सुमन झा के आने पर हस्ताक्षर करवा लिए जाते थे। इंचार्ज प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बताया कि लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं शिक्षा मित्र के न आने पर उनको अनुपस्थित किया गया है। वहीं बीईओ ईसानगर अखिलानंद राय ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद शिकायती पत्र मिला है खाली कालम रखें जाने के बारे में उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक से उपस्थित पंजिका मंगवाकर उसकी जांच करवाई जाएगी।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More