
बेनोनी। गिलबर्ट प्रीटोरियस 76 रन और रिचर्ड सेलेट्सवेन 64 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां बूलोमूर पार्क में भारतीय कप्तान उदय सहारन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका पारी शुरआत ठीक नहीं रही और पारी के पांचवें ओवर में राज लिंबानी ने स्टीव स्टॉक को 14 रन पर एरावेल्ली के हाथों कैच आउट कराया भारत को पहली सफलता दिलाई। (वार्ता)