RBI के फैसले से बाजार निराश, सेंसेक्स-निफ्टी एक फीसदी लुढ़का

मुंबई। रिजर्व बैंक (RBI) के नीतिगत दरों को लगातार छठी बार यथावत रखने के फैसले से निराश निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से आज सेंसेक्स और निफ्टी लगभग एक फीसदी तक लुढ़क गए। BSE का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 723.57 अंक का गोता लगाकर 71,428.43 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 212.55 अंक की गिरावट लेकर 21,717.95 अंक रह गया। हालांकि BSE का मिडकैप 0.08 प्रतिशत की बढ़त लेकर 39,895.42 अंक हो गया जबकि स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत लुढ़ककर 46,279.83 अंक पर आ गया।

इस दौरान BSE में कुल 3945 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2204 में बिकवाली जबकि 1636 में लिवाली हुई वहीं 105 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियों में गिरावट जबकि 15 में तेजी रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे। विश्लेषकों के अनुसार, RBI ने आर्थिक गतिविधियों में जारी तेजी एवं महंगाई पर कड़ी नजर रखते हुये लगातार छठी बार नीतिगत दर को यथावत रखने का फैसला किया। इससे ब्याज दरों में कमी की उम्मीद लगाये बाजार को निराशा हाथ लगी और बाजार में जमकर बिकवाली हुई।

इससे BSE के 12 समूह लुढ़क गए। इस दौरान कमोडिटीज 1.13, सीडी 0.46, FMCG 2.00, वित्तीय सेवाएं 1.46, इंडस्ट्रियल्स 0.27, ऑटो 0.94, बैंकिंग 1.80, कैपिटल गुड्स 0.67, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.45, धातु 0.04, रियल्टी 0.73 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.34 प्रतिशत लुढ़क गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का FTSE 0.24, जर्मनी का डैक्स 0.13, जापान का निक्केई 2.06 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.28 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.27 गिर गया। (वार्ता)

Biz News Business

ब्लैक फॉरेस्ट केक डे आजः कई देशों में शराब का इस्तेमाल करके बनता है यह केक

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद अक्सर, बेकर्स ब्लैक फॉरेस्ट केक बनाने के लिए प्रत्येक परत के बीच व्हीप्ड क्रीम और चेरी के साथ चॉकलेट केक की कई शीट बिछाते हैं। फिर वे केक को व्हीप्ड क्रीम, मैराशिनो चेरी और चॉकलेट शेविंग्स से सजाते हैं। कुछ पारंपरिक व्यंजनों में परतों के बीच खट्टी चेरी और केक […]

Read More
Business

नीता अंबानी हार्वर्ड विश्वविद्यालय में देंगी भाषण

नई दिल्ली। रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठित ‘वार्षिक भारत सम्मेलन’ में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। फाउंडेशन ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि यह सम्मेलन 15-16 फरवरी को अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित होगा, जिसमें 1000 से अधिक प्रतिनिधियों के […]

Read More
Business

आर्थिक संकट के समाधान के लिये बजट में कोई उपाय नहीं : राहुल

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट 2025-26 को आर्थिक क्षेत्र में सरकार के वैचारिक दिवालियापन की संज्ञा देते हुये शनिवार को कहा कि बजट प्रस्तावों में अर्थव्यवसथा में सुधार के लिये कोई ठोस बात नहीं है। उन्होंने इस बजट को गोली के घाव को मरहम से ठीक करने जैसा प्रयास […]

Read More