मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। एटली के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ से वरुण धवन का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें वह काफी खूंखार अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन का खतरनाक अंदाज देखने को मिलने वाला है। यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘बेबी जॉन’ का निर्देशन कलीस कर रहे हैं। इस फिल्म को एटली कुमार के साथ ज्योति देशपांडे और मुराद खेतानी प्रोड्यूस कर रहे हैं।(वार्ता)